COVID-19 का 'मिशन इम्पॉसिबल' पर असर
COVID-19 का 'मिशन इम्पॉसिबल' पर असर Social Media
मनोरंजन

COVID-19 का 'मिशन इम्पॉसिबल' पर असर, रोकनी पड़ी शूटिंग

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। तेजी से बढ़ रहे घातक कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वायरस से लोगों की जान भी जा रही हैं और काम पर भी असर हो रहा है। दरअसल, हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण रोकनी पड़ी।

'मिशन इम्पॉसिबल' की शूटिंग रोकनी पड़ी :

पैरामाउंट पिक्चर्स की ओर से कहा गया है कि, इटली में तीन सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसे अब बाद में किया जाएगा। इटली में भी 220 कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं। 'मिशन इम्पॉसिबल' की टीम खतरा उठाने के लिए तैयार नहीं है। इटली में उन इलाकों को बंद कर दिया गया है जहां भीड़ होती है, ताकि यह बीमारी फैल न पाए।

वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक :

वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग रोकने के बारे में प्रोडक्शन हाउस पैरामाउंट ने बयान जारी किया है। पैरामाउंट ने अपने बयान में कहा, 'हमारे कलाकरों और क्रू वालों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।" टॉम क्रूज की यह फिल्म 23 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाला है और एक बार फिर वे ईथन हंट के किरदार में नजर आएंगे। उनकी इस सीरिज को भारत में भी पसंद किया जाता है।

पहले भी रुक चुकी है फिल्म की शूटिंग :

इससे पहले जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ चुका है। डेनियल क्रेग की फिल्म के चीन में होने वाली प्रीमियर को रद्द कर दिया गया था। चीन में कोरोना वायरस को लेकर लोगों के इकट्ठे होने रोक लगाई गई है। ऐसे में वहां 'नो टाइम टू डाई' के प्रीमियर को रोकना पड़ा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT