जब पानी की टंकी पर सोते थे मिथुन
जब पानी की टंकी पर सोते थे मिथुन Social Media
मनोरंजन

जब पानी की टंकी पर सोते थे मिथुन, संघर्ष के दिनों को किया याद

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के डिस्को डांसर हीरो मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं। इस दौरान एक्टर मिथुन कंटेस्टेंट्स की संघर्ष की कहानियों से भी प्रभावित हुए। साथ ही अपने समय के संघर्ष को याद किया। मिथुन ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स के संघर्ष की कहानियों को सुनकर इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने संघर्ष को भी याद कर अपनी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि, किस तरह से वह पहली बार मुंबई आए थे।

मिथुन ने याद किये अपने संघर्ष के दिन :

आपको बता दें कि, मिथुन जीवन के मुश्किल दौर को याद करते हुए, इमोशनल हो गए। मिथुन ने बताया, “मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया। जब मैं मुंबई आया था, मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे, जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था, ताकि सुरक्षा गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें। जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग की वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने नाच की कुशलता सबको दिखाऊंगा जिस के कारण लोग मेरे रंग की जगह मेरे नाच पे ध्यान दे।”

नम हो गई सबकी आंखे :

मिथुन दा की इस कहानी को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। बता दें कि, इससे पहले मिथुन रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' का हिस्सा थे। वह इस शो में ग्रैंड मास्टर की तरह नजर आते थे।

नक्सलवाद थे मिथुन चक्रवर्ती :

बता दें, डिस्को डांसर माने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती अपने जीवन के शुरुआती दौर में नक्सलवाद से जुड़े रहे लेकिन अपने भाई की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया और पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT