100 Days of RRR
100 Days of RRR Social Media
मूवीज़

100 Days of RRR: एसएस राजामौली की एक्शन फिल्म ने बनाया लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Author : Sudha Choubey

100 Days of RRR: साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर SS राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज को आज यानी 3 जुलाई को 100 दिन पूरे हो गए है। इसी साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में आई फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म को सिर्फ साउथ ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद किया गया है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। अपने रिकॉर्ड की इस सूची में फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

RRR के 100 दिन हुए पूरे:

SS राजामौली की फिल्म RRR ने अपने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड कायम करते हुए हाल ही में जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देश और दुनिया में काफी पसंद किया था। अपनी इसी लोकप्रियता के चलते फिल्म ने यह नई उपलब्धि अपने नाम की है।

सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में हुई शामिल:

इसी साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में आई फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म को सिर्फ साउथ ही नहीं पूरी दुनिया में पसंद किया गया। इस फिल्म ने न सिर्फ वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। बता दें, आरआरआर ने दुनियाभर में करीब 1150 करोड़ रुपए की कमाई की और देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई।

सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में हुई शामिल:

बता दें कि, इस फिल्म ने न केवल वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया है, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। आरआरआर ने दुनियाभर में करीब 1150 करोड़ रुपए की कमाई की और देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। फिल्म ने आज अपने 100 गौरवशाली दिन पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर आरआरआर के निर्माताओं ने फिल्म को मिले प्यार के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

फिल्म ने ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम:

  • पैन इंडिया की बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

  • विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म

  • आंध्र, तेलंगाना में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

  • महामारी के बाद 200 करोड़ पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म

वहीं, अगर राजामौली की फिल्म की बात करें, तो ये दो रियल लाइफ हीरो तेलुगु फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड थी, जिन्होंने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। फिल्म को हैदराबाद, पुणे और यूक्रेन में शूट किया गया था। कहा जाता है कि, फिल्म की शूटिंग पूरी होने में करीब 300 दिन लगे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT