जॉन अब्राहम की फिल्म 'Attack' का टीजर हुआ रिलीज
जॉन अब्राहम की फिल्म 'Attack' का टीजर हुआ रिलीज Social Media
मूवीज़

जॉन अब्राहम की फिल्म 'Attack' का टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते आए नजर

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी फिटनेस और शानदार एक्शन के चलते सुर्खियों में रहते हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जॉन अब्राहम काफी समय से अपनी फिल्म 'अटैक' (Attack) को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बन रही ये फिल्म धमाकेदार है, इसकी झलक टीजर से मिल रही है।

जॉन अब्राहम ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आने वाली फिल्म 'अटैक' के टीजर रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "भारत के पहले सुपर सोल्जर का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए। 'अटैक' 28 जनवरी को दुनियाभर के सिनमाघरों में रिलीज हो रही है। अभी टीजर रिलीज हुआ है।"

कैसा है टीजर:

वहीं अगर टीजर की बात करें, तो रिलीज हुए फिल्म 'अटैक' के टीजर की शुरुआत एक बम धमाके से होती है, जिसमें सब कुछ तहस-नहस होता जाता है, जिसके बाद अभिनेता जॉन अब्राहम बेसुथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो अपने सबसे बड़े मिशन की ओर निकल पड़ते हैं। टीजर में अभिनेत्री जैकलीन और रकुल प्रीत सिंह की झलक भी दिखाई गई है। एक मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में एक्शन का धमाके दार तड़का दिखने को मिल रहा है। टीजर देखने के फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है। फिल्म को पहले इसी साल 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को- प्रोड्यूस किया है।

जॉन ने डिलिट किए इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट:

आपको बता दें कि, अभिनेता जॉन अब्राहम ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी पोस्टों को डिलीट कर दिया था। वही सोशल मीडिया पर पोस्ट डिलिट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, ये जॉन द्वारा फिल्म अटैक के प्रमोशन का एक तरीका हो सकता है। बहरहाल अभिनेता इंस्टाग्राम पर फिर से सक्रिय हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT