शाहरुख खान को पसंद आई फरहान अख्तर की Toofaan
शाहरुख खान को पसंद आई फरहान अख्तर की Toofaan Social Media
मूवीज़

शाहरुख खान को पसंद आई फरहान अख्तर की Toofaan, ट्वीट कर की तारीफ

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों अपनी फिल्म 'तूफान' (Toofaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 'तूफान' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं। फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल स्टारर फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी फिल्म की तारीफ की है।

शाहरुख खान ने की 'तूफान' की तारीफ:

हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की है। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे दोस्त फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मेहनत को ढेर सारा प्यार। फिल्म को कुछ दिनों पहले ही देखने का मौका मुझे मिला था। परेश रावल, मोहन अगाशे, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल की बहुत ही शानदार परफॉर्मेंसेस। मेरा रिव्यू- हम सभी को तूफान जैसी फिल्में बनाने की कोशिश करनीं चाहिए।"

शिबानी दांडेकर ने की तारीफ:

शाहरुख खान से पहले फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने भी उनकी फिल्म 'तूफान' की तरीफ़ की है। इतना ही नहीं शिबानी ने फिल्म के लिए की गई फरहान अख्तर की मेहनत के लिए भी उनकी जमकर तारीफ की है। शिबानी ने बताया है कि, फिल्म के किरदार में ढलने के लिए फरहान अख्तर ने कितनी मेहनत की थी।

बता दें कि, फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल अहम भूमिकाओं में हैं। साथ में सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फरहान और राकेश की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों की यह शानदार जोड़ी ने 'भाग मिल्खा भाग' जैसी हिट फिल्में दी है।

ऐसी है फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी के मुताबिक, अजीज अली (फरहान अख्तर) डोंगरी का गुंडा है, लेकिन दिल का अच्छा है। अजीज की मुलाकात होती है डॉक्टर अनन्या प्रभु (मृणाल ठाकुर) से, इसके बाद गुंडा अज्जू, बॉक्सर अजीज अली बनने की राह पर चल देता है। फिल्म में फरहान अख्तर के कोच की भूमिका परेश रावल ने निभाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT