Tadap earned so many crores on the fourth day
Tadap earned so many crores on the fourth day Social Media
मूवीज़

बॉक्स ऑफिस पर अहान शेट्टी का जादू बरकरार, 'तड़प' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़

Author : Sudha Choubey

अभिनेता अहान शेट्टी (Ahan Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म 'तड़प' (Tadap) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म तड़प बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। कम स्क्रीन मिलने के बावजूद फिल्म की कमाई का आंकड़ा जो सामने आ रहा है उसे देखकर मेकर्स बेहद खुश हैं। फिल्म ने वीकेंड पर कमाल का बिजनेस, तो किया ही था अब वीकडेज पर भी अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म है, दर्शक नए कलाकार अहान के एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।

'तड़प' के चौथे दिन की इतनी कमाई:

अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' सिनेमाघरों में 4 दिन का सफर पूरा कर चुकी है और इन 4 दिनों में इसने अच्छी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म तड़प ने चौथे दिन सिनेमाघरों में 2.25 करोड़ की कमाई की है, जिसको मिलाकर इसके खाते में कुल मिलाकर 15.25 करोड़ रुपये हो गए हैं।

बता दें, अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' ने पहले दिन शुक्रवार को 4.05 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म 'तड़प' ने बॉक्स ऑफिस पर 4.12 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने फिल्म 5.35 करोड़ कमाने में कामयाब रही।

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की नई फिल्म तड़प जिस तरह से सिनेमाघरों में कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी आराम से पार कर जाएगी। फिल्म को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 'तड़प' को पूरे देश में 1656 स्क्रीन्स मिले हैं, जबकि दूसरे देशों में 451 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। अगर स्क्रीन्स के हिसाब से देखें, तो फिल्म ने पहले दो दिनों में अच्छी-खासी कमाई की है।

फिल्म 'आरएक्स 100' का है हिंदी रीमेक:

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की 'तड़प' तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रीमेक है। 'आरएक्स 100' एक रोमांटिक ड्रामा है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। वहीं, ‘तड़प’ की बात करें तो इस फिल्म को फॉक्स-स्टार स्टूडियो के साथ-साथ साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर किया है। इस फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है, मिलन लुथारिया ने इस डायरेक्ट किया है। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT