Akshay Kumar Film Prithviraj Release Date Postponed
Akshay Kumar Film Prithviraj Release Date Postponed Social Media
मूवीज़

अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' पर छाया कोरोना का संकट, फिल्म की रिलीज डेट टली

Author : Sudha Choubey

देश भर में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहीं लॉक डाउन लगाया जा रहा है, तो कहीं स्कूल बंद हो रहे हैं। इसका असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। अब खबर आई है कि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) की रिलीज भी टल गई है।

बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' इसी महीने 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल के बीच फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार, "आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो देशभर में दर्शकों को पसंद आएगी, तो आप उसके साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते हैं। 'पृथ्वीराज' तब रिलीज होनी चाहिए जब सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हो। अगर ये अभी रिलीज होगी, तो ये अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाएगी। हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि ये जब रिलीज होगी, तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाएगी।"

फिलहाल तो फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है, लेकिन अभी इसके रिलीज की कोई अगली डेट नहीं बताई गई है। फिल्म को प्रड्यूस करने वाले यशराज फिल्म्स ने अंतिम समय तक परिस्थियों को देखते हुए यह फैसला लिया है। प्रॉडक्शन हाउस को भरोसा है कि, 'पृथ्वीराज' एक बड़ी फिल्म हो सकती है, ऐसे में उसे कोरोना से प्रभावित समय में रिलीज करने का कोई फायदा नहीं है।

फिल्म 'पृथ्वीराज' से साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं, मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका और फैंस ने भी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT