जल्द ही बायोपिक फिल्म 'Capsule Gill' में दिखेंगे अक्षय कुमार
जल्द ही बायोपिक फिल्म 'Capsule Gill' में दिखेंगे अक्षय कुमार Social Media
मूवीज़

जल्द ही बायोपिक फिल्म 'Capsule Gill' में दिखेंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक आया सामने

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्षय कुमार इतने एनर्जेटिक है कि, एक साथ वो कम से कम 4-5 फिल्मों की शूटिंग कर लेते हैं। उनके पास अभी कई कई फिल्में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, अक्षय कुमार जल्द ही बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम 'कैप्सूल गिल (Capsule Gill) है। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

'Capsule Gill' का फर्स्ट लुक आया सामने:

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कैप्सूल गिल' से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार सिर पर पगड़ी और दाढ़ी के साथ सरदार बने दिखाई दे रहे हैं। खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'कैप्सूल गिल रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी। अक्षय कुमार के इस लुक को देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

फिल्म के लिए अक्षय ने की कड़ी मेहनत:

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, अक्षय कुमार ने फिल्म 'कैप्सूल गिल' के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म जसवंत गिल के जीवन पर आधारित है। जसवंत गिल की तरह दिखने के लिए अक्षय कुमार ने खूब मेहनत की है। अक्षय ने फिल्म 'कैप्सूल गिल' के लिए अपना वजन तक बढ़ाया है। साथ ही साथ सरदार जी के लुक में दिखने के लिए उनके मेकअप में घंटों का समय लगता था।

कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है फिल्म:

बता दें कि, फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है, वहीं निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं। इस बैनर के साथ अक्षय कुमार की ये तीसरी फिल्म है, उनकी पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है। ये फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन की कहानी होगी, जिन्होंने रानीगंज कोल फील्ड में 1989 में फंसे 64 खान मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय कुमार फिल्म में जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT