Allu Arjun and Rashmika film Pushpa release date announced
Allu Arjun and Rashmika film Pushpa release date announced Sudha Choubey - RE
मूवीज़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म 'Pushpa' की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

Author : Sudha Choubey

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की बहुचर्चित आगामी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को लेकर चर्चा काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में खबरें आई थीं कि पुष्पा का पहला भाग इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगा और इसकी सीधी टक्कर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' से होगी। हालांकि एक बार फिर से 'पुष्पा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है।

तरण आदर्श ने शेयर किया पोस्ट:

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म 'पुष्पा' के रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, पुष्पा' की नई और फाइनल रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये मूवी पहले क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब एक हफ्ते पहले यानि 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस मूवी को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'पुष्पा' को दो भागों में बनाया जाएगा। पहला भाग, जिसका टाइटल 'पुष्पा: द राइज़' है। अल्लू और रश्मिका पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

फिल्म की कहानी:

वहीं अगर फिल्म 'पुष्पा' की कहानी की बात करें, तो फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी की कहानी पर आधारित है, जिसका म्यूजिक साउथ के हिट संगीतकार देवी श्री प्रसाद यानी कि डीएसपी ने दिया है। फिल्म से सामने आए अल्लू अर्जुन के फर्स्ट लुक ने फैंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर कर दिया है। इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि Mythri मूवी मेकर्स और Muttamsetty मीडिया मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT