Nishbdham Trailer Release
Nishbdham Trailer Release Social Media
मूवीज़

सस्पेंस से भरा है आर माधवन-अनुष्का शर्मा की फिल्म 'निशब्दम' का ट्रेलर

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और अनुष्का शेट्टी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'निशब्दम' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 'निशब्दम' का 2 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड प्रीमियर किया जा रहा है। ट्रेलर को फिलहाल तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और मलयालम में जारी किया गया है। हालांकि, जब फिल्म की घोषणा की गयी थी, तब हिंदी और अंग्रेज़ी में भी आने की बात कही गयी थी। फिल्म का ट्रेलर सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

तमिल और मलयालम में 'साइलेंस' नाम से रिलीज होने वाली यह फिल्म माइकल मैडसेन की पहली भारतीय फिल्म है और इसमें अंजलि, शालिनी पांडे, सुब्बाराजू और श्रीनिवास अवसारला भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें कलाकारों का इंटेंस लुक नजर आ रहा है। भारत में प्राइम सदस्य और 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में अमेजन प्राइम पर 2 अक्टूबर से यह फिल्म देख सकते हैं।

कैसा है ट्रेलर:

रिलीज हुए फिल्म 'निशब्दम' का ट्रेलर कमाल का है, यह कहानी साक्षी के बारे में है, जो एक प्रतिभाशाली कलाकार है और बोलने व सुनने में असमर्थ है। साक्षी उस वक्त एक आपराधिक जांच में उलझ जाती है, जब वह विला में अप्रत्याशित रूप से एक दुखद घटना का गवाह बनती है। पुलिस जासूसों की एक टीम के साथ मामले की तह तक जाने के लिए निश्चित है और संदिग्धों की सूची में भूत से लेकर एक लापता जवान लड़की तक शामिल है, निशब्दम एक सीट-थ्रिलर है जो अंत तक दर्शकों को बांधकर रखेगी।

ट्रेलर में कुछ दृश्य ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि शालिनी साक्षी के साथ कभी-कभी असहज महसूस करती है। सोनाली गायब हो जाती है। 'निशब्दम' का ट्रेलर फिल्म के लिए उत्सुकता जगाता है। हालांकि हिंदी भाषी दर्शकों लिए निशब्दम को समझना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि ट्रेलर में हिंदी या अंग्रेज़ी के सबटाइटल भी नहीं दिये गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT