Badhaai Do Review : साहसी प्रयास है फिल्म बधाई दो
Badhaai Do Review : साहसी प्रयास है फिल्म बधाई दो Social Media
मूवीज़

Badhaai Do Review : साहसी प्रयास है फिल्म बधाई दो

Pankaj Pandey

फिल्म - बधाई दो

स्टार कास्ट - राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर

डायरेक्टर - हर्षवर्धन कुलकर्णी

प्रोड्यूसर - विनीत जैन

रेटिंग - 3 स्टार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी शार्दुल ठाकुर (राजकुमार राव) की है जो कि उत्तराखंड पुलिस में है लेकिन वो गे है। शार्दुल ने अपना यह राज सभी से छुपा रखा है। इसी बीच एक दिन उसके पुलिस स्टेशन में सुमन सिंह (भूमि पेडणेकर) एक लड़के के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराने आती है। शार्दुल उस लड़के को सबक सिखाता है और वो लड़का शार्दुल को बता देता है कि सुमन लेस्बियन है। अब शार्दुल सुमन को समझाता है कि अगर वो दोनों एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं तो उन दोनों की प्रोब्लम सॉल्व हो जाएगी। सुमन शार्दुल का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेती है और दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के कुछ समय बाद दोनों के घर वाले बच्चे की डिमांड करने लगते हैं और यह बात उन दोनों को पता है कि वो दोनों कभी पैरेंट्स नहीं बन सकते। अब शार्दुल और सुमन कहां से बच्चा लायेंगे और क्या उन दोनों की सच्चाई कभी किसी के सामने आएगी। इन सवालों का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है जो कि इससे पहले हंटर फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में भी उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है लेकिन फिल्म कई हिस्सों में बोर करती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म की लंबाई भी थोड़ा ज्यादा है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिनकी जरूरत नहीं थी। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो राजकुमार राव का अभिनय फिल्म में लाजवाब है। भूमि पेडणेकर ने भी कमाल का अभिनय किया है। लेस्बियन के रोल को उन्होंने बखूबी निभाया है। सीमा पाहवा ने भी हमेशा की तरह इस रोल को भी ठीक तरह से निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी सराहनीय काम किया है।

क्यों देखें :

बधाई दो एक ऐसी फिल्म है जो कि एक टैबू सब्जेक्ट पर बात करती है और आज तक इस सब्जेक्ट पर कोई फिल्म नहीं बनी है। इस फिल्म को आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ बैठकर नहीं देख सकते लेकिन यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके कि गे और लेस्बियन भी एक इंसान हैं और उन्हें भी अपनी लाइफ जीने का पूरा हक है। उनसे उनका यह हक कोई छीन नहीं सकता। अगर आपको टैबू सब्जेक्ट पर बनी फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT