अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन
अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर

Author : Sudha Choubey

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म का नाम 'मेडे' होगा। इस फिल्म की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि, अजय देवगन और अमिताभ साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन पायलट के रोल में नजर आएंगे।

तरण आदर्श ने दी जानकारी:

तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, "अजय देवगन अमिताभ बच्चन को मेडे में डायरेक्ट करने जा रहे हैं। अजय फिल्म में पायलट के किरदार में नजर आएंगे। बाकी की कास्ट को फाइनलाइज किया जा रहा है। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी।"

बता दें कि, फिल्म 'मेडे' में अभिनय के साथ ही अजय देवगन इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले हैं। वहीं अजय देवगन पहली बार अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इससे पहले अजय के पिता 'वीरू देवगन' ने बिग बी को डायरेक्ट किया था। अमिताभ के किरदार के बारे में अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। साथ ही फिल्म की बाकी की कास्ट भी अभी फाइनल नहीं हुई है। यह पहला मौका होगा, जबकि अजय देवगन अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे।

वहीं अगर अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अजय देवगन अपनी फिल्म 'भुज' की शूटिंग और अमिताभ बच्चन अपने टीवी का शेड्यूल पूरा करने के बाद दिसंबर में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय देवगन पिछली बार सुपरहिट फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में दिखाई दिए थे जबकि अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी। उनकी तीन फिल्में 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड' रिलीज होने वाली हैं। कुछ समय पहले अमिताभ ने 'बाहुबली' फेम प्रभास और दीपिका पादुकोण के लीड रोल वाली एक फिल्म साइन की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT