मेकर्स ने जारी किया 'बेल बॉटम' का टीज़र
मेकर्स ने जारी किया 'बेल बॉटम' का टीज़र Social Media
मूवीज़

मेकर्स ने जारी किया 'बेल बॉटम' का टीज़र, एक्शन अवतार में दिखे अक्षय कुमार

Author : Sudha Choubey

अक्षय कुमार इस दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इस फिल्म से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पोस्टर के बाद अब मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया है। अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है। बेल बॉटम का टीज़र दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट के किरदार में नजर आएंगे।

क्या दिखाया है टीज़र में:

रिलीज हुए 29 सेकेंड के वीडियो में अक्षय कुमार 80 के दशक के बेल बॉटम पैंट, कोट और मूंछों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका लुक खूब पसंद किया जा रहा है। खास बात ये है कि, टीजर में अक्षय कुमार एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पहले अक्षय कुमार को हाथ में ब्रीफकेस लिए चॉपर की तरफ जाते देखा जाता है। उसके बाद बड़े से टैंकर से लटके हुए अक्षय कुमार अपने खिलाड़ी स्‍टाइल में एक्शन के लिए तैयार दिखाई देते हैं। फिल्म में उनका रेट्रो लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, फिल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इनके अलावा हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार के लुक की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार कई अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की गई है और बहुत जल्दी खत्म की गई है।

रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'बेल बॉटम' को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को अगले साल यानी 2 अप्रैल 2021 को रिलीज किए जाने की योजना है।

मेकर्स ने जारी किया 'बेल बॉटम' का टीज़र

आपको बता दें कि, पिछले दिनों फिल्म की कास्ट और क्रू यूके गई थी, जहां अगस्त से सितंबर के बीच शूट कम्पलीट हुआ। कोरोना काल में काम करने के बावजूद फिल्म के किसी भी सदस्य को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ। इस फिल्म में डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी का है और प्रोडक्शन वासु-जैकी भगनानी का है। फिल्म की कहानी असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखी है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों फिल्म की कास्ट और क्रू यूके गई थी, जहां अगस्त से सितंबर के बीच शूट कम्पलीट हुआ। कोरोना काल में काम करने के बावजूद फिल्म के किसी भी सदस्य को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ। इस फिल्म में डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी का है और प्रोडक्शन वासु-जैकी भगनानी का है। फिल्म की कहानी असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT