सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, ईद 2021 पर रिलीज होगी 'राधे'
सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, ईद 2021 पर रिलीज होगी 'राधे' Social Media
मूवीज़

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, ईद 2021 पर रिलीज होगी 'राधे'

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई है कि, उनकी फिल्म 'राधे' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने दी है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, सलमान खान मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के पहले प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग कर रहे थे, जो कोरोना काल के दौरान बंद हो गयी थी। सलमान खान इस साल लॉकडाउन से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर बिल्कुल तैयार थे। सलमान खान अपने फैन्स के लिए ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' सिनेमाघरों में साल 2021 में रिलीज होगी।

तरण आदर्श ने किया ट्वीट:

पिछले दिनों कुछ ऐसी खबरें आ रही थीं कि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा सकता है। अटकलों पर विराम लगाते हुए फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, राधे को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की अटकलें बेबुनियाद हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि, सलमान खान अभिनीत 'राधे' सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। झूठ है यह। निर्माताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि राधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निगाहें 2021 की ईद पर टिकी हैं।

गौरतलब है कि, फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी, जो फिल्म 'भारत' में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं। फिल्म में दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त धमाल होने वाला है।

बता दें कि, ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज करने का सिलसिला सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉन्टेड' से शुरू हुआ था। इसके बाद एक्टर तब से अब तक हर साल ईद पर एक फिल्म लेकर जरूर आते हैं। ईद के मौके पर अब तक सलमान खान कुल 10 फिल्में रिलीज कर चुके हैं, सभी सुपरहिट रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT