जय दुधाने स्टारर फिल्म Gadad Andhar का ट्रेलर हुआ लॉन्च
जय दुधाने स्टारर फिल्म Gadad Andhar का ट्रेलर हुआ लॉन्च Raj Express
मूवीज़

जय दुधाने स्टारर फिल्म Gadad Andhar का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। मुंबई में आज मराठी फिल्म 'गडद अंधार' का ट्रेलर और म्यूजिक मीडिया के बीच लॉन्च किया गया। बहुत ही कम समय में मराठी सिनेमा की पहली अंडर वाटर सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स3' के जरिए पॉपुलर हो चुके एक्टर जय दुधाने और एक्ट्रेस नेहा महाजन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शुभांगी तम्बले, आकाश कुम्बर, चेतन मुले, आरती शिंदे, श्री, बाल कलाकार आस्था आदि कलाकारों ने भी विभिन्न किरदार निभाए हैं। फिल्म प्रवीण वानखेड़े द्वारा कार्यकारी रूप से निर्मित की गई है और गीत आदिनाथ पाटकर द्वारा रचित है।

एलुला फीचर विजन प्रा. लिमिटेड ने निर्माता कैप्टन अवधेश सिंह और वर्षा सिंह के बैनर तले फिल्म गडद अंधार का निर्माण किया है और निर्देशक प्रजनेश रमेश कदम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में एक अंगाई गीत और एक थीम गीत भी है जिसे अभिषेक खानकर ने लिखा है और जिसे गायक-संगीतकार रोहित श्याम राउत ने अपनी आवाज में संगीतबद्ध किया है। 'दरिया, दरिया...'। जी म्यूजिक मराठी पर रिलीज हुए इन गानों को दिव्या कुमार के साथ जुली जोगलेकर राउत ने गाया है। पटकथा में हर गीत का अपना महत्व है और यही गीत पटकथा को गति देने का काम करते हैं। फिल्म का ट्रेलर भी फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है। इस फिल्म की काफी शूटिंग पानी के अंदर की गई है इसलिए ट्रेलर में समुद्र के तल में दुनिया की झलक दिखाई गई है।

ट्रेलर लॉन्च में मौजूद निर्देशक प्रजनेश रमेश कदम ने बताया कि अंडरवाटर वर्ल्ड दिखाने के लिए प्लॉट की जरूरत के चलते अंडरवाटर वर्ल्ड की शूटिंग की गई है। यह फिल्म दुनिया से कुछ अलग करने के इरादे से नहीं, बल्कि मराठी प्रेमियों के लिए एक सच्ची अनूठी कहानी पेश करने के इरादे से बनाई गई है। फिल्म की स्टार कास्ट काफी पॉपुलर है और ट्रेलर में उनकी मौजूदगी फैन्स को अपनी ओर खींच रही है।

बता दें कि सुपर नैचुरल थ्रिलर फिल्म गडद अंधार 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT