प्रियंका की The White Tiger पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, ये है मामला
प्रियंका की The White Tiger पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, ये है मामला Social Media
मूवीज़

प्रियंका की The White Tiger पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, ये है मामला

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बना चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी वेब सीरीज को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को हॉलीवुड निर्माता जॉन हार्ट जूनियर की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। निर्माता ने इस फिल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है।

बता दें कि, दिल्ली हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'द वाइट टाइगर' की रिलीज को रोकने की मांग करने वाले हॉलिवुड फिल्ममेकर को कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने यह कहते हुए फिल्ममेकर के आवेदन को खारिज कर दिया कि, फिल्म रिलीज होने के 24 घंटे से कम समय पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का कारण समझ नहीं आया। कोर्ट ने दो घंटे तक इस मामले की सुनवाई की और फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। बता दें, ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।

निर्देशक जॉन हार्ट ने किया था दावा:

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है। हॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक जॉन हार्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि, फिल्म वाइट टाइगर जिस किताब पर आधारित है, वह किताब अरविंद एडिगा नाम के लेखक की है। हार्ट का दावा है कि, उन्होंने लेखक से यह फिल्म बनाने के राइट लिए हुए हैं।

वहीं अगर प्रियंका चोपड़ा के इस फिल्म के बारे में बात करें, तो रमीन बहरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के अलावा आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अरविंद अडिगा की मशहूर नॉवल 'द वाइट टाइगर' की कहानी पर बनाई गई है। फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम पिंकी है, वहीं राजकुमार राव के किरदार का नाम अशोक है। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT