OTT डेब्यू करने वाले हैं धर्मेंद्र
OTT डेब्यू करने वाले हैं धर्मेंद्र Social Media
मूवीज़

OTT डेब्यू करने वाले हैं धर्मेंद्र, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में आएंगे नजर

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ-साथ न्यू कमर्स ओटीटी का रुख कर रहें हैं। ओटीटी की दुनिया ने कई एक्टर्स को अपना अभिनय टैलेंट दिखाने का मौका दिया है। सैफ अली खान से लेकर शाहिद कपूर तक बॉलीवुड के कई सितारे ओटीटी की दुनिया का रुख कर चुके हैं। इसी बीच खबर आई है कि, 87 साल की उम्र में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हमेशा अपने किरदार से ऑडियंस का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद ही पावरफुल किरदार के साथ डेब्यू करने वाले हैं।

बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी 5 की वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। बुधवार की सुबह धर्मेंद्र ने सीरीज से अपने नए लुक की फोटो शेयर करते हुए, फैंस को सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया है। धर्मेंद्र इस सीरीज में सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में नजर आएंगे।

कैसा है एक्टर का फर्स्ट लुक:

धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती के रोल में वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं। लंबी सफेद दाढ़ी और पगड़ी में उनका लुक मुगल शासन के दौर से काफी मेल खा रहा है। पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है, "दोस्तों, मैं शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जो कि एक सूफी संत थे। सीरीज में मेरा रोल बेहद छोटा है, लेकिन वो इंपॉर्टेंट है। इस किरदार के लिए मुझे आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।" इसके साथ ही धर्मेंद्र ने ओरिजिनल सीरीज से एक और लुक शेयर किया, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं, अगर वेब सीरीज में नजर आने वाले स्टार कास्ट के बारे म बात करे, तो इस सीरीज में धर्मेंद्र के अलावा अदिति राव हैदरी अनारकली, आशिम गुलाटी प्रिंस सलीम, ताहा शाह प्रिंस मुराद, जरीना वहाब रानी सलीमा, संध्या मृदुल रानी जोधाबाई और मिर्जा हकीम के रूप में राहुल बोस नजर आएंगे। 14 फरवरी को मुंबई में हुए एक इवेंट में वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की गई है। जहां सीरीज की धर्मेंद्र के अलावा फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी शामिल रहे। ये सीरीज जल्द जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

सीरीज की कहानी:

वहीं, इस वेब सीरीज की कहानी मुगल शासन काल की है, जब अकबर अपनी विरासत के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी का चुनाव कर रहे थे। सीरीज अकबर के शासन के दौर की कला, कविता, क्रूरता और वास्तुकला के बारे में बताती नजर आएगी। हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्में अकबर के शासन काल की कहानी दिखा चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT