RRR के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग शुरू, राजामौली ने शेयर किया पोस्टर
RRR के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग शुरू, राजामौली ने शेयर किया पोस्टर Social Media
मूवीज़

RRR के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग शुरू, राजामौली ने शेयर किया पोस्टर

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता, निर्देशक एस एस राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म RRR की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी अगली फिल्म ​RRR है, जिसका निमार्ण वो पिछले काफी समय से कर रहे हैं। राजामौली की फिल्म RRR के घोषणा के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है। ऐसे में प्रशंसकों का उत्साह को बनाए रखने के लिए, निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है।

सामने आया पोस्टर:

इन दिनों रामाराजू और भीम के बीच अब सबसे रोमांचक क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा है। एसएस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, "The CLIMAX shoot has begun!"

इस तस्वीर में माहौल क्रोध और लड़ाई से भरा नज़र आ रहा है, जिसने हम सभी को रोमांचित कर दिया है। एक दूसरे को कस कर पकड़े इन झुलसे हाथों ने हमें अधिक प्रत्याशित कर दिया है, जो निश्चित रूप से आरआरआर को मैग्नम ओपस फिल्म बनाता है।

बता दें कि, RRR में राम चरन और एनटीआर जूनियर लीड रोल्स में हैं। क्लाइमैक्स इन्हीं दोनों पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नज़र आएंगे। आलिया के किरदार का नाम सीता है। आलिया दिसंबर में अपने हिस्से की शूटिंग करने हैदराबाद गई थीं, जिसकी तस्वीर राजामौली ने शेयर की थी। बता दें, आरआरआर का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगू में बन रही RRR हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निज़ाम के ख़िलाफ़ जंग लड़ी थी। फिल्म में दो एक्ट्रेसज़ समेत कई विदेशी कलाकार अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर के किरदार का पूरा नाम कोमाराम भीम है। कोमाराम भीम स्वतंत्रता सेनानी थीं, जिनके बारे में राजामौली ने बताया था कि, उन्होंने पारम्परिक तौर-तरीकों से शिक्षा हासिल नहीं की थी और जवानी में ही अपना गांव छोड़कर चले गये थे। राजामौली की ये फिल्म एक मेगा बजट फिल्म ​है, जिसका करीब 350 करोड़ बजट के साथ निर्माण किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT