Doctor G Review
Doctor G Review Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

Doctor G Review : हल्की कॉमेडी के साथ मैसेज भी देती है डॉक्टर जी

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट : आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह

डायरेक्टर : अनुभूति कश्यप

प्रोड्यूसर : जंगली पिक्चर्स

स्टोरी :

फिल्म की कहानी भोपाल में रहने वाले उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की है जो कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। उदय ऑर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहता है, लेकिन उसे गायनेकोलॉजिस्ट सब्जेक्ट पीजी में मिल जाता है। उदय अब परेशान है कि वो कैसे गायनेकोलॉजिस्ट में प्रैक्टिस करेगा। प्रैक्टिस के दौरान उदय की मुलाकात डॉक्टर फातिमा सिद्दीकी (रकुल प्रीत सिंह) से होती है जो कि उदय की काफी मदद करती है। उदय की समस्या यह है कि वो गायनेकोलॉजिस्ट में प्रैक्टिस नहीं करना चाहता, लेकिन फिर कैसे उसकी सोच बदलती है और कैसे वो गायनेकोलॉजिस्ट में अपना बेस्ट देने लगता है, यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अनुभूति कश्यप ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है, लेकिन फिल्म का एग्जीक्यूशन बढ़िया नहीं है। फिल्म का स्क्रीनप्ले डिसेंट है और सिनेमेटोग्राफी आर्डिनरी है। फिल्म के कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो कि ऑडियंस के लिए काफी बोल्ड हैं और यह फिल्म का सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट है। फिल्म की एडिटिंग ठीक है और म्यूजिक औसत दर्जे का है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर आयुष्मान खुराना का काम ठीक है। रकुल प्रीत सिंह ने भी ठीक-ठाक काम किया है। शेफाली शाह ने जबरदस्त काम किया है। शीबा चड्ढा ने भी सराहनीय काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी सराहनीय है।

क्यों देखें :

डॉक्टर जी एक टैबू सब्जेक्ट पर बनी एक ठीक-ठाक फिल्म है। फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि आज भी लोगों का एक सेक्शन है जो कि मेल गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास चेकअप के लिए नहीं जाता है। इसके अलावा ऐसे भी कई सारे मेल मेडिकल स्टूडेंट्स हैं जो कि गायनेकोलॉजिस्ट के तौर पर प्रैक्टिस नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब्जेक्ट उनके लिए नहीं है। इसके अलावा अगर आपको हल्की कॉमेडी के साथ मैसेज देने वाली फिल्में देखनी पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT