गुरुदत्त के बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ फिल्म 'Chup' का टीजर
गुरुदत्त के बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ फिल्म 'Chup' का टीजर Social Media
मूवीज़

गुरुदत्त के बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ फिल्म 'Chup' का टीजर, सनी देओल आएंगे नजर

Author : Sudha Choubey

Chup Teaser: आज हिंदी सिनेमा के महान डायरेक्टर और एक्टर गुरु दत्त (Guru Dutt) साहब का 9 जुलाई को जन्मदिन है। इस खास मौके पर 'चीनी कम', 'की एंड का', 'शमिताभ', 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के निर्माता आर बाल्की ने अपने अपकमिंग फिल्म 'चुप' (Chup) का दमदार टीजर रिलीज़ किया है। यह फिल्म गुरु दत्त को एक श्रद्धांजलि है।

फिल्म 'Chup' का टीजर हुआ रिलीज:

बता दें कि, फिल्म का पूरा नाम 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge Of The Artist) है। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर में सनी देओल और दुलकर सलमान की झलक दिखाई गई है।

आर बाल्की ने कही यह बात:

फिल्म के टीजर के बारे में बात करते हुए, फिल्ममेकर आर बाल्की ने कहा कि, "गुरु दत्त की 'कागज के फूल' उन कई फिल्मों में से एक है, जिन्हें आज एक महान फिल्म के रूप में देखा जाता है, लेकिन यह भी सच है कि जब यह रिलीज हुई तो इसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हमें किसी कलाकार के काम के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए। यह भी सच है कि उनके काम के बारे में जो भी लिखा जा रहा है, वह उनके काम के सामने बहुत कम संवेदनशील है।"

दमदार है फिल्म की स्टार कास्ट:

वहीं, अगर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' के बारे में बात करे, तो फिल्म में दमदार स्टार कास्ट हैं। फिल्म में सनी देओल, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी हैं। श्रेया ने ‘स्कैम: 1992’ के साथ खुद के लिए एक पहचान बनाई है। यह फिल्म आर बाल्की द्वारा निर्देशित और गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित है।

गुरुदत्त के बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ फिल्म 'Chup' का टीजर, सनी देओल आएंगे नजर

फिल्म की मूल कहानी आर बाल्की ने लिखी है, तो वहीं पटकथा और संवाद आर बाल्की, समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं। डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी विशाल सिन्हा की है और म्यूजिक डायरेक्ट अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानविलकर और अमन पंत का है। प्रणब कपाड़िया और अनिरुद्ध शर्मा फिल्म के सह-निर्माता हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT