'केडी द डेविल' का पोस्टर जारी
'केडी द डेविल' का पोस्टर जारी Social Media
मूवीज़

'केडी द डेविल' का पोस्टर जारी, आंखों पर चश्मा लगाए रेट्रो लुक में नजर आई शिल्पा शेट्टी

Kavita Singh Rathore

KD: The Devil Poster Released : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिछले काफी समय से पड़े परदे से गायब हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए इन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। वहीँ, शिल्पा के नए पोस्ट ने उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। खुशखबरी यह है कि, शिल्पा जल्द ही साउथ इंडस्ट्री की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ (KD: The Devil) में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का फस्ट पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में शिल्पा रेट्रो लुक में नजर आरही हैं।

‘केडी: द डेविल’ का फस्ट लुक जारी :

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। वहीँ, अब वह साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। वह जल्द ही कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) की अपकमिंग फिल्म ‘केडी: द डेविल’ (KD: The Devil) में नज़र आएंगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर आज रिलीज हो चुका हैं ,जो शिल्पा शेट्टी ने नवरात्री, गुड़ी पड़वा और उगादि के मौके पर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी कर फैंस को खुश कर दिया है। पोस्टर में शिल्पा एक दम एक अलग और रेट्रो अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

क्या है पोस्टर में ?

‘केडी: द डेविल’ के पोस्टर में उन्हें एक ब्लैक अम्बेसडर कार के सामने सफ़ेद कलर की रेड डॉटेड साड़ी में खड़ी है। वो अपनी आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए हैं और पोनी टेल को सामने रखी हैं। शिल्पा ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

“उगादि सुभकांशालु, गुड़ी पडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा। नई शुरुआत के इस शुभ दिन पर, मैं आपके साथ ‘केडी’ के युद्धक्षेत्र में युद्ध में प्रवेश करने वाले एक नए चरित्र को सत्यवती के रूप में साझा करने के लिए रोमांचित हूं!”
शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड एक्ट्रेस

फिल्म की कहानी और कास्ट :

बताते चलें, इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी सत्यवती का रोल निभाने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक प्रेम हैं। फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के फस्ट लुक और पोस्टर को देख कर ही समझ आता है कि, फिल्म की कहानी 1970 के दशक की है। इस फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जएगा। फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा आपको ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी देखने को मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT