Maidaan Teaser Out
Maidaan Teaser Out Social Media
मूवीज़

Maidaan Teaser Out : भारतीय फुटबॉल जगत के जनक के रूप में कुछ ऐसे दिखेंगे अजय देवगन

Kavita Singh Rathore

Maidaan Teaser Out : आज सिनेमाघरों में अजय देवगन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘भोला’ रिलीज हो गई है। वहीँ, अजय देवगम पिछले कुछ दिनों से अपनी अगले फिल्म ‘मैदान’ को लेकर काफी चर्चा में थे। इस फिल्म से अजय का लुक सामने आने के बाद दर्शक इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीँ, आज राम नवमी के शुभ मौके पर उनकी फिल्म भोला की रिलीज के साथ ही अजय देवगन की आने वाली अगली फिल्म ‘मैदान’ का टीजर लॉन्च कर दिया गया है।

फिल्म ‘मैदान’ का टीजर लॉन्च :

जी हां, एक तरफ अजय देवगन अपनी आज रिलीज हुई फिल्म के लिए तारीफे बटौर ही रहे थे कि, वहीँ, दूसरी तरफ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी अगली फिल्म ‘मैदान’ का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म ‘मैदान’ को सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक अज्ञात नायक की सच्ची कहानी के इर्दगिर्द घूमने वाली है। यह इस नायक की कहानी होगी जिसनें भारत के लिए फुटबॉल में रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया था। आज यानी 60 साल बाद भी कोई उन उपलब्धियों की बराबरी नहीं कर पाया है।

फिल्म की कास्ट :

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष, प्रियामणि, गजराज राव भी नजर आएँगे। इस फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा है। फिल्म ज़ी स्टूडियो, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा तैयार की गई है। फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा दिया गया है। हालांकि, आज ‘मैदान’ का टीजर आना किसी के लिए शोकिंग नहीं था क्योंकि, अजय देवगन ने पहले ही ट्वीट कर बता दिया था कि, ‘मैदान’ का टीजर 30 मार्च को ‘भोला’ के साथ रिलीज किया जाएगा।

मैदान की कहानी :

बताते चलें, फिल्म मैदान की कहानी फुटबॉल कोच 'सईद अब्दुल रहीम' (Syed Abdul Rahim) की बायोपिक है। उनकी पहचान भारत में भारतीय फुटबॉल जगत के जनक के तौर पर की जाती है। इस फिल्म में उनकी की कहानी और संघर्ष को दिखाने की कोशिश की जाएगी। बता दें, फिल्म ‘मैदान’ 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT