Hanu Man Review
Hanu Man Review Raj Express
मूवीज़

HanuMan Review : शानदार वीएफएक्स के लिए देख सकते हैं हनुमान

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार

डायरेक्टर - प्रशांत वर्मा

प्रोड्यूसर - निरंजन रेड्डी

स्टोरी

फिल्म की कहानी अंजनाद्री गांव में रहने वाले हनुमंत (तेजा सज्जा) की है जो कि अपनी बहन अंजम्मा (वरलक्ष्मी शरतकुमार) के साथ रहता है। हनुमंत को गांव में ही रह रही मीनाक्षी (अमृता अय्यर) से प्यार है लेकिन वो हनुमंत के प्यार से अनजान है। इसी बीच एक दिन मीनाक्षी पर कुछ लोग हमला करते हैं और हमलावरों से मीनाक्षी को बचाने के लिए हनुमंत उनसे लड़ने जाता है लेकिन हमलावर हनुमंत को घायल करके नदी में फेंक देते हैं। नदी में डूबने के बाद हनुमंत को एक रुद्रमणि मिलती है, जिसकी ताकत से हनुमंत अनजान है। इसी रुद्रमणि की तलाश में माइकल (विनय राय) भी है जो कि इस रुद्रमणि को पाकर सुपरहीरो बनना चाहता है। अब क्या माइकल हनुमंत से यह रुद्रमणि हासिल कर पाएगा। इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत वर्मा ने किया है और उनका डायरेक्शन संतोषजनक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी डल है लेकिन सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का शानदार वीएफएक्स फिल्म को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही निराश करते हैं। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं और काफी ह्यूमरस भी हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म के लीड हीरो तेजा सज्जा ने बढ़िया काम किया है। अमृता अय्यर ने भी ठीक-ठाक काम किया है। वरलक्ष्मी शरतकुमार ने भी सराहनीय परफॉर्मेंस फिल्म में दी है। विलेन के रोल में विनय राय ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। वेनेला किशोर ने भी ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी औसत दर्जे का है।

क्यों देखें

प्रशांत वर्मा निर्देशित हनुमान एक देसी सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म के जरिए प्रशांत वर्मा ने अपना खुद का एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाया है, जिसके चलते फिल्म के क्लाइमेक्स में इस फिल्म की अगली कड़ी यानी की अगले पार्ट जय हनुमान की भी घोषणा कर दी गई है जो कि अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की सबसे खास बात इस फिल्म का शानदार वीएफएक्स है जो कि फिल्म को मस्ट वॉच बनाता है इसलिए यह फिल्म एक बार तो देखना बनता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT