सिर्फ टाइगर फैंस के लिए है हीरोपंती 2
सिर्फ टाइगर फैंस के लिए है हीरोपंती 2 Raj Express
मूवीज़

Heropanti 2 Review : सिर्फ टाइगर फैंस के लिए है हीरोपंती 2

Pankaj Pandey

फिल्म - हीरोपंती 2

स्टार कास्ट - टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया

डायरेक्टर - अहमद खान

प्रोड्यूसर - साजिद नाडियाडवाला

रेटिंग - 2.5 स्टार

क्या है फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी बबलू (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है। बबलू जो कि एक हैकर है और सरकार के लिए काम करता है। जिसकी वजह से उसके बहुत दुश्मन हैं जो कि उसे किसी भी कीमत पर खत्म करना चाहते हैं। बबलू इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार करता है और इनाया गैंगस्टर लैला ( नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की बहन है। बबलू इनाया की मदद से लैला के नजदीक पहुंचकर उसके लिए काम करना शुरू कर देता है लेकिन एक दिन लैला को पता चल जाता है कि बबलू उसके गिरोह में रहकर सरकार के लिए काम कर रहा है। लैला एक एप के माध्यम से लोगों के अकाउंट से पैसे लूट लेना चाहता है। अब बबलू कैसे लैला के इस मकसद को पूरा नहीं होने देगा। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

कैसा है डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अहमद खान ने किया है और उनका डायरेक्शन काफी खराब है। उन्होंने फिल्म को काफी आउटडेटेड स्टाइल में डायरेक्ट और प्रेजेंट किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी अच्छा नहीं है लेकिन सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म के डायलॉग काफी चीप और लोअर कैटेगरी के हैं। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो टाइगर श्रॉफ ने एक्शन और डांस तो बढ़िया किया है लेकिन एक्टिंग अच्छी नहीं की है। तारा सुतारिया फिल्म में हॉट तो काफी लग रही हैं लेकिन एक्टिंग में कुछ खास नहीं कर पाईं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक मंझे हुए कलाकार हैं लेकिन उन्हें फिल्म में पूरी तरह वेस्ट किया गया है। अमृता सिंह फिल्म में क्या कर रही थी शायद उन्हें ही पता होगा। जाकिर हुसैन ने भी औसत दर्जे का काम किया है।

क्यों देखें :

वैसे तो इस फिल्म को देखने की कोई वजह है ही नहीं। फिर भी फिल्म में अगर कुछ देखने लायक है तो वो सिर्फ और सिर्फ टाइगर श्रॉफ का एक्शन और डांस है जो कि शायद सिर्फ टाइगर के फैंस को अच्छा लगेगा। इसलिए यह हम कह सकते हैं कि अगर आप टाइगर के फैन हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT