Jawan Review
Jawan Review Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

Jawan Review : शाहरुख खान को नेवर सीन अवतार में पेश करती है जवान

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति

डायरेक्टर - एटली

प्रोड्यूसर - गौरी खान, गौरव वर्मा

फिल्म की पटकथा

फिल्म की कहानी जेलर आजाद राठौर (शाहरुख खान) की है जो कि अपनी गर्ल गैंग के साथ समाज की अच्छाई के लिए एक मिशन पर है। इस मिशन का मकसद हथियारों के सौदागर काली (विजय सेतुपति) को खत्म करना है। इसके अलावा आजाद को अपने पिता विक्रम राठौर (शाहरुख खान) का भी बदला लेना है क्योंकि आजाद को लगता है कि उसके पिता अब जिंदा नहीं है। आजाद को रोकने के लिए सरकार ने ऑफिसर नर्मदा (नयनतारा) को अप्वाइंट किया है जो कि बाद में आजाद के साथ उसके मिशन में शामिल हो जाती है। अब कैसे आजाद अपनी गर्ल गैंग के साथ काली का खात्मा करेगा। यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट एटली ने किया है और इस फिल्म के जरिए एटली ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अगर उनके डायरेक्शन की बात करें तो उनका डायरेक्शन ठीक है। उन्होंने जिस तरह शाहरुख खान को फिल्म में प्रेजेंट किया है, वो तारीफ के काबिल है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म की लंबाई लगभग 15 मिनट कम होनी चाहिए थी, खासतौर पर फिल्म के गाने जिन्होंने फिल्म को काफी हद तक स्ट्रेच किया है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है लेकिन फिल्म के डायलॉग सीटी मार हैं, जैसे बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो शाहरुख खान ने लाजवाब काम किया है। शाहरुख खान ने अपने दोनों किरदारों में अपनी दमदार एक्टिंग से जान भर दी है। विजय सेतुपति ने भी हमेशा की तरह लाजवाब काम किया है। नयनतारा ने भी बढ़िया काम किया है। दीपिका पादुकोण ने भी अपने छोटे स्पेशल अपीयरेंस वाले रोल को अच्छे से निभाया है। सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, ऋद्धि डोगरा, एजाज खान और प्रियमणि ने भी अच्छा काम किया है। संजय दत्त का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम बढ़िया है।

क्यों देखें

जवान मास एक्शन थ्रिलर फिल्म है और फिल्म में एटली ने वो सब कुछ डाल दिया है जो कि एक बेहतरीन मास फिल्म में होना चाहिए। फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी शाहरुख खान हैं और फिल्म में उनके डिफरेंट सेवन लुक्स हैं जो कि फैंस को पागल कर देंगे। फिर चाहे वो शाहरुख खान की एंट्री हो, मेट्रो ट्रेन सीक्वेंस हो, इंटरवल सीन हो या फिर क्लाइमेक्स। यह सभी सीन देखकर आपको मजा आ जाएगा। अगर आप शाहरुख खान को अभी तक के नेवर सीन अवतार में देखना चाहते हैं तो फिल्म जवान जरूर देखें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT