कार्तिक की 'सत्यनारायण की कथा' का बदलेगा नाम
कार्तिक की 'सत्यनारायण की कथा' का बदलेगा नाम Sudha Choubey - RE
मूवीज़

कार्तिक की 'सत्यनारायण की कथा' का बदलेगा नाम, विवादों के चलते लिया फैसला

Author : Sudha Choubey

हाल ही में कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) की घोषणा की गयी थी। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का न‍िर्देशन नेशनल अवॉर्ड व‍िन‍िंग डायरेक्‍टर समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) करने वाले हैं। अब इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस फिल्म की घोषणा के बाद हिंदू संगठन विरोध में उतर आए।

फिल्म के नाम पर हो रहा है विवाद:

बता दें कि, फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' पर मध्यप्रदेश में विवाद शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि साजिद नाडियाडवाला अगर भोपाल आए तो उनका मुंह काला किया जाएगा। लगातार हो रहे विरोध के बाद मेकर्स ने फैसला लिया है कि, फिल्म का नाम बदल दिया जाएगा।

बदला जाएगा फिल्म का नाम:

फिल्म निर्देशक ने दावा किया है कि, फिल्म का नाम बदलने का फैसला लोगों की आहत हो रही भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने फिल्म का नाम बदलने की घोषणा कर दी है। हालांकि फिल्म का नया नाम क्या होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है।

मेकर्स ने जारी किया बयान:

निर्देशक ने ट्विटर पर लिखा, "एक फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमनें भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए हाल ही में घोषित अपनी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ के टाइटल को बदलने का फैसला किया है। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूरे समर्थन में है। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए टाइटल की जल्द घोषणा करेंगे। समीर विद्वान।"

अगले साल हो सकती है रिलीज:

वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात करे, नम: पिक्चर्स और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वान द्वारा किया जा रहा है। ये फिल्म कार्तिक आर्यन और साजिद के बीच पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म के साल 2022 में रिलीज होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT