Lakadbaggha Review
Lakadbaggha Review Raj Express
मूवीज़

Lakadbaggha Review : सब्जेक्ट के साथ जस्टिस नहीं करती फिल्म लकड़बग्घा

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा

डायरेक्टर - विक्टर मुखर्जी

प्रोड्यूसर - फर्स्ट रे फिल्म्स

स्टोरी :

फिल्म की कहानी कोलकाता में रहने वाले अर्जुन बक्शी (अंशुमन झा) की है जो कि कुरियर बॉय है और खाली समय में बच्चों को मार्शल आर्ट्स भी सिखाता है। अर्जुन एक एनिमल लवर भी है और उसने कई कुत्तों को अपने घर में पाल रखा है। इसी बीच अर्जुन का एक कुत्ता सोंकू गायब हो जाता है। अर्जुन सोंकू की तलाश कर ही रहा होता है कि उसकी मुलाकात एक ऐसे गिरोह से होती है, जो कि कुत्तों की तस्करी कर रहा है। अर्जुन उस गिरोह के लोगों की पिटाई कर ही रहा होता है कि उसकी मुलाकात फिर वहां कैद एक लकड़बग्घा से होती है। अर्जुन उस लकड़बग्घे को अपने घर ले जाता है। वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच ऑफिसर अक्षरा डिसूजा (रिद्धि डोगरा) शहर में हो रहे अपराधों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। अब अर्जुन को उसका कुत्ता सोंकू मिलेगा या नहीं और क्या लकड़बग्घा कभी अर्जुन पर हमला करेगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट विक्टर मुखर्जी ने किया है और उनका डायरेक्शन काफी निराश करता है। फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन डायरेक्टर साहब फिल्म को अच्छे से नरेट नहीं कर पाए। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो और बोरिंग है, खासतौर पर इंटरवल के बाद फिल्म काफी स्ट्रेचेबल लगती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है और वीएफएक्स वाला लकड़बग्घा कुछ सीन्स में रियल लगता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो अंशुमन झा ने ठीक-ठाक काम किया है। रिद्धि डोगरा ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म में रिद्धि काफी खूबसूरत लग रही हैं। नेगेटिव रोल में परेश पहुजा ने भी दमदार अभिनय किया है। मिलिंद सोमन को फिल्म में वेस्ट किया गया है। फिल्म के बाकी सपोर्टिंग कास्ट का अभिनय ठीक है।

क्यों देखें :

लकड़बग्घा एक ऐसी फिल्म है, जिसका कंसेप्ट बिलकुल नया है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सब्जेक्ट के साथ न्याय नहीं कर पाए। इसके अलावा फिल्म में लीड किरदार का एनिमल के प्रति प्यार अच्छे से स्क्रीन पर निखरकर नहीं आ पाया है। अगर आप सोच रहे होंगे कि फिल्म में आपको लकड़बग्घा नजर आएगा तो आपको बता दें कि फिल्म में लकड़बग्घा के कुछ ही सीन्स हैं। इसलिए अगर आप यह फिल्म नहीं भी देखेंगे तो आपका कुछ नुकसान नहीं होगा, बाकी आप लोगों की मर्जी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT