Main Atal Hoon Review
Main Atal Hoon Review Raj Express
मूवीज़

Main Atal Hoon Review : पंकज त्रिपाठी का वन मैन शो है मैं अटल हूं

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - पंकज त्रिपाठी, एकता कौल, पीयूष मिश्रा

डायरेक्टर - रवि जाधव

प्रोड्यूसर - विनोद भानुशाली

स्टोरी

फिल्म की कहानी अटल बिहारी बाजपेयी (पंकज त्रिपाठी) के आरएसएस से जुड़ने से लेकर उनके देश के दसवें प्रधानमंत्री बनने तक की है। इस पूरी जर्नी में किस तरह अटल बिहारी बाजपेयी कानपुर में आकर लॉ की पढ़ाई पूरी करते हैं और फिर न्यूजपेपर के एडिटर बनकर अपने दमदार शब्दों से सत्ता पक्ष का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। फिर कैसे सेंट्रल मिनिस्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के साथ मिलकर जनसंघ पार्टी की स्थापना करते हैं और दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु के बाद किस तरह बिना रुके और बिना थके भारतीय जनता पार्टी की स्थापना करते हैं, यह सब कुछ दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में अटल जी की प्रेमिका राजकुमारी (एकता कौल) और उनकी प्रेम कहानी को भी बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया है। अगर आप भी महान नेता अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन के बारे में नजदीक से देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले शुरुआत में जरूर थोड़ा धीमा है लेकिन फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, आपका फिल्म देखने में मन लगने लगता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म की एडिटिंग परफेक्ट है और फिल्म का म्यूजिक भी कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करता है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए पंकज त्रिपाठी ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल जी के किरदार को पूरी तरह जी लिया है। एकता कौल ने भी अटल जी की प्रेमिका राजकुमारी के रोल को अच्छे से प्ले किया है। पीयूष मिश्रा ने भी अटल जी के पिता कृष्ण बिहारी बाजपेयी का किरदार काफी बेहतरीन तरीके से प्ले किया है। दयाशंकर पांडे ने भी दीनदयाल उपाध्याय का किरदार काफी सटीक तरीके से निभाया है। आडवाणी जी के किरदार में राजा रमेशकुमार सेवक और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के किरदार में प्रमोद पाठक ने सराहनीय काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

अटल बिहारी बाजपेयी राजनीति का एक ऐसा नाम है, शायद ही इस शख्सियत से कोई नफरत करता हो। अटल बिहारी बाजपेयी जब पहली बार संसद में बलरामपुर से चुन कर गए थे, उस वक्त उनकी भाषण शैली से खुद पंडित जवाहर लाल नेहरू भी आकर्षित हो गए थे और उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी कि अटल बिहारी बाजपेयी एक दिन जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे। अटल जी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिनकी विपक्ष ने भी कभी आलोचना नहीं की। अगर आप भी महान अटल बिहारी बाजपेयी की लाइफ पर बनी फिल्म और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग देखना चाहते हैं तो यह फिल्म मिस न करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT