रिव्यू : कन्फ्यूजन, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है बबलू बैचलर
रिव्यू : कन्फ्यूजन, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है बबलू बैचलर Social Media
मूवीज़

रिव्यू : कन्फ्यूजन, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है बबलू बैचलर

Pankaj Pandey

फिल्म - बबलू बैचलर

स्टारकास्ट - शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा, तेजश्री प्रधान

डायरेक्टर - अग्निदेव चैटर्जी

प्रोड्यूसर- अजय राजवानी

रेटिंग - 3 स्टार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी बबलू (शरमन जोशी) की है। बबलू के माता-पिता बबलू की शादी को लेकर परेशान हैं क्योंकि बबलू पैंतीस साल का हो गया है लेकिन बबलू की शादी नहीं हो रही है। इसी बीच बबलू एक दिन अपने माता-पिता के साथ अवंतिका (पूजा चोपड़ा) को देखने जाता है और अवंतिका से शादी करने के लिए हां भी बोल देता है लेकिन फिर बाद में अवंतिका के कहने पर ही शादी के लिए बबलू मना भी कर देता है। कुछ समय बाद बबलू अपनी कजिन सिस्टर की शादी में जाता है और वहां उसकी मुलाकात स्वाति (तेजश्री प्रधान) से होती है। स्वाति और बबलू एक - दूसरे को पसंद करने लगते हैं और दोनों की शादी हो जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शादी के एक दिन बाद स्वाति घर से भाग जाती है। अब स्वाति घर से क्यों भाग जाती है और अवंतिका बबलू को शादी के लिए मना करने को क्यों बोलती है। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अग्निदेव चैटर्जी ने किया है। अग्निदेव ने अपने करियर में ज्यादतर बांग्ला फिल्में डायरेक्ट की हैं। अगर इस फिल्म में उनके डायरेक्शन की बात करें तो उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म को और भी एडिट किया जा सकता था। इसके अलावा फिल्म के क्लाइमैक्स को काफी खींचा गया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो शरमन जोशी ने ठीक-ठाक अभिनय किया है। पूजा चोपड़ा ने भी अपने रोल को अच्छी तरह निभाया है। तेजश्री प्रधान का काम फिल्म में संतोषजनक है। आकाश ढाबाड़े ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। राजेश शर्मा, मनोज जोशी ने भी बढ़िया काम किया है। असरानी और पुनीत वशिष्ठ जैसे कलाकारों को फिल्म में वेस्ट किया गया है।

क्यों देखें :

बबलू बैचलर एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म में आपको ज्यादा कॉमेडी देखने को नहीं मिलेगी। फिल्म में कुछ सीन्स जरूर हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी आएगी। अगर आप शरमन जोशी के फैन हैं तो शायद आपको यह फिल्म पसंद आ जाए। फिर भी इन दिनों अगर आप सिनेमाघर में कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT