The Little Mermaid Review
The Little Mermaid Review Raj Express
मूवीज़

The Little Mermaid Review : सिर्फ बच्चों को ही पसंद आएगी द लिटिल मरमेड

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - हैली बेयली, जोना हॉवर किंग, मेलिसा मैकार्थी

डायरेक्टर - रॉब मार्शल

प्रोड्यूसर - मार्क प्लाट, लिन मैन्युएल मिरांडा, जॉन डी लुका

स्टोरी

फिल्म की कहानी समुंद्र में रहने वाली जलपरी एरियल (हैली बेयली) की है जो कि समुद्र के बाहर की दुनिया देखना चाहती है लेकिन उसके पिता एरियल की इस चाह के खिलाफ हैं। इसी बीच एक दिन एरियल समुद्र में डूबते हुए एक जहाज पर सवार राजकुमार एरिक (जोना हॉवर किंग) को बचाती है और उसे समुद्र के किनारे छोड़ देती है। एरियल को राजकुमार एरिक से प्यार हो जाता है। समुद्र में ही रह रही एरियल की बुआ उर्सुला (मेलिसा मैकार्थी) को जब यह पता चलता है कि एरियल एरिक से प्यार करती है तो वो उसे अपनी शक्तियों की मदद से इंसान बनाकर समुद्र के बाहर भेजती है और कहती है कि अगर तीन दिनों के अंदर उसने राजकुमार एरिक को किस कर लिया तो वो हमेशा के लिए इंसान बन जाएगी। अब क्या एरियल अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगी और क्या उर्सुला का एरियल की मदद करने के पीछे कोई स्वार्थ है। यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट रॉब मार्शल ने किया है और उनके डायरेक्शन को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी वीक और कुछ जगहों पर बोरिंग भी है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का वीएफएक्स भी शानदार है। बस फिल्म की लंबाई थोड़ी कुछ ज्यादा ही हो गई है जो कि फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो फिल्म की एक्ट्रेस हैली बेयली ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है। राजकुमार एरिक के रोल में जोना हॉवर किंग ने भी सराहनीय काम किया है। मेलिसा मैकार्थी ने भी बढ़िया काम किया है। जेवियर बार्डेम ने भी लाजवाब अभिनय किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम ठीक ही है।

क्यों देखें

साल 1989 में रिलीज हुई द लिटिल मरमेड एनिमेटेड वर्जन फिल्म थी लेकिन मेकर्स का फिल्म को लाइव वर्जन बनाने का फ़ैसला ठीक साबित होता, अगर फिल्म ओरिजनल लंबाई के साथ ही बनाई गई होती लेकिन फिल्म को जबरजस्ती सवा दो घंटे बनाने के चक्कर में पूरा मजा किरकिरा हो गया है। ऐसा नहीं है कि फिल्म में कुछ देखने लायक नहीं है। फिल्म का शानदार वीएफएक्स और लाजवाब सिनेमेटोग्राफी फिल्म को बढ़िया बनाती है। इसके अलावा यह फिल्म बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी। अगर आप भी अपने बच्चों के साथ इस वीकेंड कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT