Mrs Chatterjee Vs Norway Review
Mrs Chatterjee Vs Norway Review Raj Express
मूवीज़

Mrs Chatterjee Vs Norway Review : इमोशनली पावरफुल फिल्म है मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - रानी मुखर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य

डायरेक्टर - आशिमा छिब्बर

प्रोड्यूसर - निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी, मोनिशा आडवाणी

स्टोरी :

फिल्म की कहानी नॉर्वे में रह रहे अनिरुद्ध चैटर्जी (अनिर्बान भट्टाचार्य) और देबिका चैटर्जी (रानी मुखर्जी) की है जो कि अपने बच्चे सूची और शुभ के साथ अच्छे से अपना जीवन बिता रहे हैं। इसी बीच नॉर्वे की चाइल्ड संस्था वेल्फ्रेड चैटर्जी फैमिली के यहां विजिट करती है और यह पाती है कि चैटर्जी कपल अपने बच्चों का ठीक से देखभाल नहीं कर पा रही है। यह संस्था चैटर्जी फैमिली के दोनों बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लेती है। अब कैसे देबिका अपने दोनों बच्चों को वेल्फ्रेड संस्था के चंगुल से छुड़ाएगी। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट आशिमा छिब्बर ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी एंगेजिंग है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म में कुछ सीन्स हैं, जहां पर जबरदस्ती नारीवाद दिखाने की कोशिश की गई है जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। फिल्म की लंबाई अगर दस मिनट और कम कर दी जाती तो शायद इससे फिल्म को कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही बढ़िया है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो रानी मुखर्जी ने जबरदस्त काम किया है। इस फिल्म की परफॉर्मेंस को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। अनिर्बान भट्टाचार्य ने भी रानी मुखर्जी के पति का किरदार बढ़िया से निभाया है। जिम सरभ ने भी सराहनीय काम किया है। बालाजी गौरी ने भी अपने किरदार को काफी बारीकी से निभाया है। नीना गुप्ता ने भी मेहमान भूमिका को अच्छे से निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे एक साहसी मां की कहानी है जो कि अपने बच्चों के लिए सरकार और कानून से लड़ जाती है। यह फिल्म एक मां की इमोशनली पावरफुल कहानी है जो कि आपकी आंखें नम कर सकती है इसलिए अगर आप इस हफ्ते फ्री हैं तो यह फिल्म जरूर देखने जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT