रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी 'पृथ्वीराज'
रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी 'पृथ्वीराज' Social Media
मूवीज़

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी 'पृथ्वीराज', करणी सेना ने की टाइटल बदलने की मांग

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। 'पृथ्वीराज' लगभग 10 दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मगर रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर अब करणी सेना की ओर से विरोध जताया जा रहा है।

बता दें कि, करणी सेना ने पहले फिल्म देखी थी और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार को किस तरह से दिखाया गया है, इसकी संतुष्ट ली थी। अब करणी सेना टाइटल बदलने की मांग कर रही है। करणी सेना चाहती है कि, फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिल्म के टाइटल में सम्राट शब्द जोड़ दें। वे चाहते हैं कि, फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान कर दिया जाए।

करणी सेना ने कही यह बात:

करणी सेना के सुरजीत सिंह राठौर का कहना है, "हम यश राज फिल्मों के सीईओ अक्षय विधान से मिले हैं और उन्होंने टाइटल में बदलाव करने का वादा किया है। वे हमारी मांग का सम्मान करने के लिए सहमत हो गए हैं।" वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों ने हमें सूचित किया है कि, वे इसके टाइटल में बदलाव की जानकारी से अनजान है।

राठौर का कहना है, "अगर वे बदलाव नहीं करते हैं और फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रखते हैं, तो पृथ्वीराज राजस्थान में रिलीज नहीं होगी। हमने पहले ही राजस्थान के प्रदर्शकों को इसके बारे में चेतावनी दी है। अगर फिल्म का टाइटल सम्राट पृथ्वीराज चौहान नहीं बदलता है, तो हम उन्हें राजस्थान में फिल्म दिखाने की अनुमति नहीं देंगे।"

कब रिलीज होगी फिल्म:

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो चंद्रप्रकाश द्वेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भव्य सेट दिखाया गया है। इसकी शूटिंग को भी लार्ज स्केल पर किया है, जिसका बजट काफी है। बताया जा रहा है इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है।फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। YRF प्रोडक्शन 3 जून, 2022 को थिएटर में रिलीज के लिए निर्धारित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT