Raksha Bandhan Review
Raksha Bandhan Review Kshitij Vyas - RE
मूवीज़

Raksha Bandhan Review : आंखें नम कर देगी फिल्म रक्षाबंधन

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर

डायरेक्टर : आनंद एल राय

प्रोड्यूसर : जी स्टूडियो, आनंद एल राय, अलका हीरानंदानी

स्टोरी :

फिल्म की कहानी दिल्ली के चांदनी चौक पर गोलगप्पे और चाट लगाने वाले लाला केदारनाथ (अक्षय कुमार) की है। केदारनाथ की चार बहनें हैं, जिनकी शादी की जिम्मेदारी उस पर है। केदारनाथ ने अपनी मरती मां को वचन दिया था कि वो अपनी चार बहनों की शादी करवाकर ही खुद शादी करेगा। केदारनाथ के इस फैसले से उसकी प्रेमिका सपना ( भूमि पेडनेकर) और उसके पिता काफी नाराज हैं, क्योंकि सपना के पिता चाहते हैं कि उनके मरने से पहले वो सपना की शादी करवा दें। शादी कराने वाली ब्रोकर शानू (सीमा पाहवा) की मदद से केदारनाथ की बड़ी बहन की शादी हो जाती है। अब क्या केदारनाथ अपनी बाकी बहनों की भी शादी करवा पाएगा और क्या अपनी प्रेमिका सपना से शादी कर पाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट आनंद एल राय ने किया है और उनका डायरेक्शन एकदम सटीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा है जो कि आपको बोर नहीं करता। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी लाजवाब है। फिल्म की एडिटिंग भी काफी अच्छी है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी इंप्रेसिव है। फिल्म का सॉन्ग तेरे साथ हूं मैं पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुका है।

परफॉर्मेंस :

परफार्मेंस के तौर पर अक्षय कुमार ने काफी बैलेंस्ड परफार्मेंस दी है। अक्षय कुमार ने फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस सीन भी काफी अच्छे से किए हैं। भूमि पेडनेकर ने भी इंप्रेसिव परफार्मेंस दी है। सादिया खातिब ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। दीपिका खन्ना, सहेजमीन कौर और स्मृति श्रीकांत ने भी सराहनीय परफॉर्मेंस दी है। सीमा पाहवा और नीरज सूद ने भी कमाल का अभिनय किया है।

क्यों देखें :

रक्षाबंधन एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर डोज है जो कि फिल्म को मस्ट वॉच बनाता है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि फिल्म को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।इसके अलावा फिल्म दहेज देने जैसे गंभीर मुद्दे पर भी प्रकाश डालती है। अगर आप इस हफ्ते फ्री हैं तो अपने परिवार के साथ या फिर अपनी बहन के साथ यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT