राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR के रिलीज डेट की घोषणा, सामने आया नया पोस्टर
राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR के रिलीज डेट की घोषणा, सामने आया नया पोस्टर Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR के रिलीज डेट की घोषणा, सामने आया नया पोस्टर

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ के सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट की फिल्म RRR काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब इस फिल्म की रिलीज डेट घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी खूफ आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्टर:

साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायेक्शन में बनी यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आलिया भट्ट ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की है। फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट शेयर करते हुए आलिया ने अपने ट्वीट में लिखा, "RRR के लिए तैयार हो जाइए, 13/10/2021 को सिनेमाघरों में।"

फिल्म के लिए उत्साहित हैं फैंस:

जाने माने फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्मों का हर कोई इंतज़ार करता है। वही एसएस राजामौली की आर आर आर को लेकर काफी जबरदस्त बज बना हुआ था। एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर अकॉउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की डेट की घोषणा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "अपनी और आग की ना रोकने वाली शक्ति के गवाह बने ’13 अक्टूबर’ को।"

ये डेट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #RRRFestivalOnOct13th काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस हैश टैग के साथ जमकर ट्वीट हो रहे हैं और लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें कि, यह फिल्म 1920 के दशक के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है। बता दें कि, यह मल्टी-स्टारर फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होनी थी, मगर कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई। अभी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट किया जा रहा है। यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT