रणबीर कपूर ने शुरू की फिल्म 'Animal' की शूटिंग
रणबीर कपूर ने शुरू की फिल्म 'Animal' की शूटिंग Social Media
मूवीज़

रणबीर कपूर ने शुरू की फिल्म 'Animal' की शूटिंग, रश्मिका मंदाना आएंगी नजर

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने शादी के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों ने आज शुक्रवार को मनाली में शूटिंग शुरू कर दी है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं।

मनाली की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू हुई शूटिंग:

बता दें कि, संदीप रेड्डी वांगा की मैग्नम ओपस निर्देशित फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग आज से मनाली की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू कर दी गई है। फिल्म के लीडिंग एक्टर्स यानी कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म की पहले शेड्यूल की शुरुआत कर दी है। इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी नजर आएंगे। यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले ही काफी चर्चा का विषय बनी हुई।

रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पोस्ट:

वहीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "रणबीर कपूर - संदीप रेड्डी वंगा: 'एनिमल' की शूटिंग आज से शुरू।"

अगले साल रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा की मैग्नम ओपस करेगा, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार द्वारा और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

प्रोडक्शन कंपनी ने कही यह बात:

फिल्म का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कंपनी ने कहा कि, "इस समय फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली में चल रही है।"

निर्माताओं ने एक वक्तव्य में कहा कि, "रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुआत की।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT