रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला लुक जारी
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला लुक जारी Social Media
मूवीज़

वीर सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, फर्स्ट लुक आया सामने

Author : Sudha Choubey

Swatantra Veer Savarkar: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की भूमिका निभाते नजर आएंगे। आज स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 139वीं जयंती के अवसर पर फिल्म के निर्माता ने रणदीप हुड्डा का पहला लुक जारी कर दिया है।

बता दें कि, निर्माता संदीप सिंह और आनंद पंडित ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर बन रही फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) का पहला लुक जारी किया है। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। इस फिल्म के लिए रणदीप दो महीनों में 12 किलो वजन कम करेंगे।

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया पोस्टर:

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा राजनेता, कार्यकर्ता और लेखक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा है, "यह स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे लंबे गुमनाम नायकों में से एक को सलाम है। मुझे उम्मीद है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के किरदार को निभा पाऊंगा और उनकी असली कहानी को सबको बता पाऊंगा, जिसे इतने लंबे समय तक कालीन के नीचे दबा दिया गया था.. आप सभी को वीर सावरकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"

निर्देशक महेश मांजरेकर ने कही यह बात:

निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा, ''सावरकर के लिए लोगों के मन में अलग-अलग धारणाएं हो सकती हैं। हालांकि, एक फिल्म मेकर के तौर पर हम यहां फिल्म में उसी सोच को पेश करेंगे, जैसा खुद सावरकर सोचा करते थे। वह आइकॉनिक स्वतंत्रता सेनानी थे। हमारा मकसद है कि, उन्हें कोई हिन्दुस्तानी न भूले।"

आनंद पंडित ने बताया:

आनंद पंडित ने बताया, ''रणदीप की ख्याति वैसे कलाकारों के तौर पर है, जो किरदारों के काफी करीब पहुंचते हैं। ठीक वैसा ही बन जाते हैं। मैं खुद भी इतिहास प्रेमी रहा हूं। इस कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT