बेहतरीन एविएशन थ्रिलर फिल्म है रनवे 34
बेहतरीन एविएशन थ्रिलर फिल्म है रनवे 34 Raj Express
मूवीज़

Runway 34 Review : बेहतरीन एविएशन थ्रिलर फिल्म है रनवे 34

Pankaj Pandey

फिल्म - रनवे 34

स्टार कास्ट - अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर - अजय देवगन

प्रोड्यूसर - अजय देवगन

रेटिंग - 3.5 स्टार

राज एक्सप्रेस। एक्टर टर्न्ड डायरेक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म रनवे 34 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बतौर डायरेक्टर अजय देवगन की तीसरी फिल्म है। कैसा है अजय देवगन का डायरेक्शन और क्या खास है उनकी फिल्म में चलिए जानते हैं।

कैसी है फिल्म की कहानी :

फिल्म कहानी है एरोगेंट और कंपीटेंट पायलट विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) की जो कि किसी भी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करता है। विक्रांत दुबई से कोच्चि की फ्लाइट में अपनी को-पायलट तान्या (रकुल प्रीत सिंह) के साथ ड्राइव कर आ रहा होता है कि अचानक मौसम खराब हो जाता है। खराब मौसम और जोरदार बारिश के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उतारा नहीं जा सकता। विक्रांत फैसला करता है कि अब वो कोच्चि के बजाय त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उतारेगा लेकिन ज्यादा बारिश और खराब मौसम के कारण वहां भी विक्रांत को फ्लाइट उतारने के लिए मना किया जाता है। फिर भी विक्रांत त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट को उतारने का फ़ैसला करता है। अब क्या विक्रांत त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से उतार पाएगा। इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेगा।

कैसा है अजय देवगन का डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अजय देवगन ने किया है। फिल्म देखने के बाद इतना हम दावे के साथ कह सकते हैं कि बतौर डायरेक्टर यह उनकी पिछली फिल्मों में से सबसे बढ़िया फिल्म है। फिल्म में उनकी स्टोरी टेलिंग लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी काफी बढ़िया है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है।

बात करते फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस पर :

परफॉर्मेंस की बात करें तो अजय देवगन ने हमेशा की तरह अपना काम बढ़िया किया है। रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। कुछ सीन्स में उनकी परफॉर्मेंस लाजवाब है। अमिताभ बच्चन ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। बोमन ईरानी का काम ठीक है। आकांक्षा सिंह ने अजय देवगन की पत्नी के रोल में डिसेंट काम किया है। अंगिरा धर का भी काम संतोषजनक है।

क्यों देखें :

रनवे 34 एक एविएशन थ्रिलर फिल्म है। इस तरह की थ्रिलर फिल्में पहले भी काफी बन चुकी हैं लेकिन यह फिल्म पिछली बनी फिल्मों से काफी अलग और बेहतरीन है। अगर आपको भी एविएशन थ्रिलर फिल्में अट्रैक्ट करती हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT