सलमान खान ने की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की घोषणा
सलमान खान ने की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की घोषणा Social Media
मूवीज़

बॉलीवुड में 34 साल पूरे करने पर सलमान खान ने की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की घोषणा

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इन 34 सालों में अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सलमान खान 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी। फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर सलमान खान ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) है।

बता दें कि, सलमान खान के इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर फैन्स ने #34YearsOfSalmanKhanEra ट्रेंड करके सेलिब्रेट किया है। वहीं, सलमान खान ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनके इस प्यार को स्वीकार किया है। सलमान ने प्यार और समर्थन के लिए उन सभी को धन्यवाद दिया और इसके बाद अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई…किसी की जान' की घोषणा की।

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक शानदार लुक वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और उनका लुक कमाल का लग रहा है। इस वीडियो के साथ उनका कैप्शन भी बहुत ही मजेदार है। सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "किसी का भाई किसी की जान।"

बताते चलें कि, सलमान खान 3 साल के लंबे समय के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ एक फुल फ्लेज्ड रोल में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। फिल्म को लेकर सुनने में आ रहा है कि, फिल्म उन सभी एलिमेंट्स से भरी हुई है, जो एक सलमान खान की फिल्म से उम्मीद की जाती हैं - जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जबरदस्त म्यूजिक। ऐसे में फैंस फिल्म पर एक आधिकारिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, सलमान खान की फैन फॉलोइंग हर जगह है। सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुल्तान कहा जाता है। बता दें, सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री ने पहली बार आज ही के दिन 26 अगस्त 1988 को 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ स्क्रीन्स पर देखा गया था। इस फिल्म में सलमान खान का रोल काफी छोटा था। इसके बाद वो साल 1989 आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर लीड एक्टर के तौर पर नजर आए। सलमान खान ने इतने सालों के अपने सफर के दौरान इंडियन सिनेमा को कई सबसे बड़ी हिट्स फिल्में ओर मोस्ट आइकोनिक ब्लॉकबस्टर्स दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT