संजय दत्त दिवाली के बाद शुरू करेंगे 'पृथ्वीराज' की शूटिंग
संजय दत्त दिवाली के बाद शुरू करेंगे 'पृथ्वीराज' की शूटिंग Social Media
मूवीज़

संजय दत्त दिवाली के बाद शुरू करेंगे 'पृथ्वीराज' की शूटिंग, जानें डिटेल

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता संजय दत्त इन दिनों लंग कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। जब से उन्हें कैंसर होने की जानकारी सार्वजनिक हुई है उनके फैंस निराश हो गए हैं। सूत्रों की मानें, तो कैंसर से जूझ रहे एक्टर दिवाली के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग को पूरा करना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए उनकी कुछ ही दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसे वह अपना इलाज शुरू करने से पहले पूरी कर लेंगे।

सूत्र के अनुसार, अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म 'पृथ्वीराज' के लिए अपने हिस्से की लगभग शूटिंग खत्म कर ली है। उनका इस फिल्म में सिर्फ पांच से छह दिन का काम ही बाकी है। वह फिल्म के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और बाकी बची औपचारिक शूटिंग वह दिवाली के तुरंत बाद ही शुरू कर देंगे।

संजय दत्त का इस समय काम पर पूरा ध्यान है, क्योंकि वह चाहते हैं कि, अपना इलाज शुरू करवाने से पहले वह अपने रुके हुए काम को पूरा कर दें। दरअसल, वह किसी का काम अपनी वजह से खराब नहीं करना चाहते। मौजूदा स्थिति को समझते हुए फिल्म के निर्माता भी जल्द से जल्द उनकी शूटिंग को पूरी करवाने के काम में जुट गए हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, आशुतोष राणा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। अक्षय इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे।

दुबई में हैं संजय दत्त:

संजय दत्त भारत में नहीं हैं। हाल ही में एक्टर अपनी पत्नी मान्यता के साथ अपने बच्चों से मिलने दुबई गए हुए हैं। वहीं, अगर एक्टर के इलाज की बात करें तो पहले खबरें आ रही थीं कि संजू इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं, लेकिन अभी एक्टर की फैमिली ने भारत में ही इलाज करवाने का फैसला किया है। दुबई जाने से कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' की भी शूटिंग यशराज फिल्म्स स्टूडियो में पूरी की है। इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT