Tanhaji Trailer Out
Tanhaji Trailer Out Social Media
मूवीज़

अजय देवगन की 100वीं फिल्म "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" का ट्रेलर रिलीज

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज अजय देवगन की 100वी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" है। इस फिल्म के ट्रेलर का अजय देवगन के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म के 3 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल भी एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म से बहुत सी खास बातें जुड़ी हैं, जैसे कि, यह फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है और इस फिल्म में अजय की पत्नी के किरदार में उनकी रियल लाइफ पार्टनर काजोल ही है।

क्या है ट्रेलर में :

इस ट्रेलर में बहुत ही जोश से भरे मराठों का मुगल कोंढाणा पर फतह करने को लेकर जूनून दिखाया गया है। साथ ही दिखाया गया हैं कि, मराठा कोंढाणा पर एक बार फिर भगवा रंग लहराना चाहते हैं, जिसके लिए वो आंदोलन करते हैं। इस लड़ाई में छत्रपति शिवाजी महाराज सूबेदार तानाजी मालूसरे के मुख्य किरदार हैं। इस ट्रेलर में अजय तानाजी के रोल में नजर आ रहे है तो, सेफ अली खान उदय भान के रोल में। हालांकि दोनों का ही रोल जबरदस्त नजर आ रहा है। इसमें काजोल सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर से मूवी में ये देखने का एक्साइटमेंट बढ़ रहा है कि, किस तरह मराठा-मुगलों ने कोंढाणा को जीता होगा।

तानाजी का निर्देशन :

तानाजी फिल्म का निर्देशन ओम राउत द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य किरदारों में सैफ अली खान-उदय भान और शरद केलकर छत्रपति-शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएँगे। हालांकि फिल्म में काजोल का रोल एक गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर है। सिनेमाघरों में "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

अजय देवगन का कहना :

इस फिल्म को लेकर अजय देवगन ने रोहित शेट्टी को लेकर अपनी बातें शेयर की उन्होंने कहा कि,

'मेरा सफर रोहित के बिना इसलिए पूरा नहीं होता क्‍योंकि जब हमने ये सफर शुरू किया था, तब वह असिस्‍टेंट था और फिर हमारे परिवार का हिस्‍सा बन गया। मैंने अपनी जिंदगी में किसी चीज पर गर्व नहीं किया लेकिन मैं इस बात पर जरूर गर्व करता हूं कि, एक लड़का जिसने मेरे साथ सफर शुरू किया वो आज कहां पहुंच गया है।'
अजय देवगन

#TanhajiTrailer :

"तानाजी: द अनसंग वॉरियर" फिल्म की कहानी 17वीं सदी के तानाजी मालूसरे की जिंदगी पर बेस्ड है। सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म ट्वीटर पर भी #TanhajiTrailer बहुत ट्रेंड कर रहा था, साथ ही बहुत पसंद भी किया जा रहा था। अजय देवगन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जैसे ही ट्वीट कर इस ट्रेलर की जानकरी दी, उसके बाद हर किसी ने अपने अंदाज में इस ट्रेलर की तारीफ की।

Tanhaji: The Unsung Warrior

अजय देवगन की फ़िल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT