V Mahesh Manjrekar to direct Veer Savarkar's biopic
V Mahesh Manjrekar to direct Veer Savarkar's biopic Social Media
मूवीज़

वीर सावरकर की बायोपिक को निर्देशित करेंगे महेश वी मांजरेकर

Author : Pankaj Pandey

फिल्ममेकर और निर्माता संदीप सिंह ने विवादास्पद स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की कहानी 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को बयां करने के लिए जाने-माने निर्देशक महेश वी मांजरेकर को साइन किया है।

सावरकर की कहानी का अधिकार हासिल करने वाले संदीप सिंह ने उनकी 138 वीं जयंती पर फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, "वीर सावरकर की सराहना के साथ ही समान रूप से उनकी आलोचना भी की जाती है। उन्हें आज ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्तित्व के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हैं कि क्योंकि लोग उनके बारे में बहुत कुछ नहीं जानते। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और हमारी कोशिश उनकी जिंदगी और उनके जीवन के सफर को दर्शकों के सामने लाना है।"

V Mahesh Manjrekar to direct Veer Savarkar biopic

फिल्म की घोषणा करते हुए संदीप कहते हैं, जहां एक तरफ बहुत लोग स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के लिए वीर सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं, वहीं कुछ दूसरे लोग स्वतंत्रता संग्राम में और उसके बाद उनकी भूमिका के साथ ही हिंदुत्व के दर्शन के लिए उनकी आलोचना भी करते हैं। लेकिन विनायक दामोदर सावरकर की कहानी लोगों के सामने लाने की जरूरत है और इसी भावना से प्रेरित होकर हम इस फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

इस बारे में बताते हुए निर्माता अमित बी वाधवानी कहते हैं, "मुझे खुशी है कि हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जो एक स्वतंत्रता सेनानी के योगदान पर प्रकाश डालती है। वीर सावरकर भारतीय इतिहास का एक अहम हिस्सा हैं जिनके बारे में बताया जाना ही चाहिए। दुर्भाग्यवश, उनके प्रति पूर्वाग्रह भरे नजरिए की वजह से इतिहास में उनको सही जगह नहीं मिली है।"

महेश वी मांजरेकर ने कहा, "मैं हमेशा से वीर सावरकर के जीवन और उनके समय को लेकर आकर्षित रहा हूं। मेरा मानना है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इतिहास में उनका उचित स्थान नहीं मिला...उनका हक नहीं मिला। उनके जीवन ने बहुत से लोगों को प्रभावित किया होगा। मैं जानता हूँ कि एक निर्देशक के तौर पर, यह मेरे लिए एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इस चुनौती को स्वीकार करना चाहता हूं।"

वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह हिंदू महासभा के सदस्य भी थे। अपनी मृत्यु के पचपन साल बाद भी राजनीतिक स्पेक्ट्रम के दोनों पक्षों में वह सशक्त प्रतिक्रियाएँ जगाते रहे हैं। 28 मई को इस महान स्वतंत्रता सेनानी की 138वीं जयंती है।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लंदन, अंडमान और महाराष्ट्र में शूट किया जाएगा। यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और इतिहास की दास्तां को एक नया रूख देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT