विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' हुई बंद
विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' हुई बंद Sudha Choubey - RE
मूवीज़

विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' हुई बंद, 30 करोड़ का हुआ नुकसान

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबरों की मानें, तो मेकर्स 30 करोड़ खर्च करने के बाद अब इस फिल्म को नहीं बनाने का डिसिजन किया है। मेकर्स के आपसी मनमुटाव और भारी बजट के कारण निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने इसका हमेशा के लिए डिब्बा बंद कर दिया है।

क्रिएटिव मतभेदों के कारण बंद हुई फिल्म:

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, 'द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा' फिल्म अब पूरी तरह बंद हो चुकी है। कहा जा रहा है कि, फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला इस प्रोजेक्ट पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं और जब उन्होंने फिल्म का पूरा बजट जोड़ा, तो उन्हें लगा कि, यह काफी महंगी फिल्म हो जाएगी।

कोरोना वायरस की वजह से फिल्में सिनेमाघरों में बिजनेस नहीं कर पा रही हैं, ऐसे में रॉनी स्क्रूवाला रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। रॉनी स्क्रूवाला 30 करोड़ का नुकसान सहने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो फिल्म का प्रोडक्शन शुरू करके और रुपये का नुकसान नहीं उठाना चाहते हैं।

2 साल से चल रही थी तैयारी:

बता दें कि, फिल्म को बनाने की तैयारी 2 साल से चल रही थी। डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म को शूट करने के लिए लोकेशन्स भी सर्च कर ली थी। इतना ही नहीं वे फिल्म को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम भी कर रहे थे, लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है। वहीं मेकर्स वीएफएक्स (VFX ) पर काम करना शुरू कर चुके थे। मतलब कुल मिलाकर फिल्म पर अब तक बनने से पहले ही 30 करोड़ रूपए खर्च हो चुके थे।

आपको बता दें कि, कहा गया था कि, अभिनेता विक्की कौशल इस फिल्म के लिए 120 किलो तक अपना वजन बढ़ाएंगे। इस फिल्म में विक्की महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं सारा अली खान इस फिल्म में पहली बार एक्शन करते नजर आने वाली हैं, जिसकी ट्रेनिंग वह काफी दिनों से ले रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT