विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' की शूटिंग
विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' की शूटिंग Social Media
मूवीज़

विद्युत जामवाल ने शुरू की अपनी पहली होम प्रोडक्शन की फिल्म 'IB71' की शूटिंग

Sudha Choubey

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) हाल ही में कुछ दिनों पहले अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' (Action Hero Films) की घोषणा की थी। विद्युत जामवाल अब एक्टर से निर्माता बन गए हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' (IB 71) की घोषणा कर दी है। विद्युत जामवाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी (Sankalp Reddy) के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' बना रहे हैं। फिल्म के माध्यम से दर्शकों को शानदार कहानी दिखाने के लिए हमारे कंट्री बॉय विद्युत ने फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू कर दिया है। निर्माता जामवाल के लिए यह एक नई शुरुआत है और उनकी पहली फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ गई है।

विद्युत जामवाल ने शेयर किया पोस्ट:

विद्युत जामवाल ने फिल्म के सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो 'आईबी 71' के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, यह भारतीय जासूसी संस्था है। जैसे अमेरिका के पास एफबीआई और सीआईए हैं। रूस के पास केजीबी है। विद्युत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "एक्शन हीरो फिल्म्स के लिए यह नया साल है और बतौर एक्टर-प्रोड्यूसर पहली फिल्म फ्लोर पर चली गयी है। उन इंटेलीजेंस ऑफिसर्स को सलाम, जिन्होंने हमें प्रेरित किया।"

खुफिया अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे विद्युत:

अभिनेता विद्युत जामवाल इस फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘आईबी 71’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाया जायेगा कि, कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी दफ्तर को चकमा दिया और हमारे सशस्त्र बलों को दो मोर्चों के युद्ध का सामना करने के लिए आवश्यक सहायता दी। इस दमदार फिल्म की कप्तानी यानि निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे है, जिन्होंने फिल्म 'गाजी' के संवेदनशील विषय को बहुत अच्छी तरह से परोसा था।

विद्युत जामवाल ने कही यह बात:

फिल्म के पहले शेड्यूल के बारे में बात करते हुए, निर्माता-अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि, "यह मेरे प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के लिए एक नई शुरुआत है। मैं एक ऐसी फिल्म का समर्थन करने को लेकर रोमांचित हूं, जो इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को फिर से दोहराएगी। यह खुफिया अधिकारियों की प्रतिभा की कहानी है, जिन्हें मैं तहे दिल से सलाम करता हूं। मैं और मेरी टीम आभारी है कि हम इस साल की शुरुआत रोमांचक तरीके से कर रहे हैं।"

संकल्प रेड्डी ने कही यह बात:

निर्देशक संकल्प रेड्डी इस फिल्म के बात करते हुए कहा, "आईबी 71’ की शूटिंग जोरों पर शुरू हो गई है। हम सभी इसकी कहानी को दर्शकों के सामने इस तरह लाने के लिए उत्साहित हैं, जिससे भारत के गुमनाम नायकों के लिए सेलिब्रेशन होगा। यह एक ऐसी फिल्म है जो हीरो होने के मायने की असली परिभाषा बताएगी। मुझे बेहद खुशी है कि, हमने अच्छी शुरुआत की है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT