'ब्रम्हास्त्र' के गाने और रणबीर को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर का बयान
'ब्रम्हास्त्र' के गाने और रणबीर को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर का बयान Social Media
मनोरंजन

'ब्रम्हास्त्र' के केसरिया गाने और रणबीर कपूर को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का बयान

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम है। उन्होंने फिल्म के काफी पसंद किए जा रहे सांग केसरिया और रणबीर कपूर को लेकर बयान जारी किया है।

सांग को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा का बयान :

बॉलीवुड में अपने संगीत का जादू सब पर चलाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा ने फिल्म ब्रम्हास्त्र के गाने केसरिया को लेकर एक बयान जारी किया हैं। बताते चलें, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि, इस फ़िल्म ब्रम्हास्त्र के गाने केसरिया ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है। मात्र 2 ही दिन में ही इस गाने पर 29 मिलियन व्यूज आ गये थे। इसे ढेर सारे लाइक्स आने के बाद यह गाना अब तक का सबसे ज्यादा देखे जानेवाला गाना बन गया है। हालांकि, केसरिया गाने की एक लाइन लव स्टोरिया को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग जारी हैं। इसी बीच प्रीतम दा ने कहा है कि,

" मैं बहुत खुश हूं कि लोग केसरिया गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। आलिया और रणबीर इसमें कमाल के लग रहे हैं।
प्रीतम दा, म्यूजिक डायरेक्टर

रणबीर को लेकर प्रीतम दा का बयान :

प्रीतम दा के रणबीर को लेकर दिए बयान से लगता है कि, वह रणबीर के साथ एक बार फिर से काम करके बहुत एक्ससाइटेड हैं। लव स्टोरिया पर ये कुछ बोले न बोले लेकिन रणबीर और आलिया पर फीचर्ड हुए इस गाने की उन्होंने जमकर तारीफ की है। वहीं, रणबीर के साथ काम करते हुए प्रीतम दा कहते हैं कि,

"अक्सर मैं रणबीर को कहता हूं कि तुम पर फिल्माया गया कोई भी गाना फ्लॉप हो ही नही सकता और खासकर लव सांग, जिस तरीके से तुम उस गाने के भाव व्यक्त करते हो, वो अपने आप मे कमाल हैं। इसके अलावा रणबीर जिस तरीके से गाने को परफॉर्म करते हैं , गाने पर हावी हो जाते हैं उन्हें इंस्ट्रूमेंट की समझ हैं वो लिपसिंग किंग हैं।ऐसे लगता हैं कि वो गाने को खुद गा रहे हैं।" मैं उन्हें इतने सालों से देख रहा हूं ,जब भी वो साउंड स्टूडियो में आते हैं मैंने कभी भी उन्हें किसी पर दबाव बनाते हुए नही देखा। वो बहुत समझदार हैं और बड़ी ही सहजता से वो सही टिप्पणी देते हैं । वो कभी किसी बहस में नही पड़ते। हमेशा डायरेक्टर की बात को समझकर उनका सम्मान करते हैं।"
प्रीतम दा, म्यूजिक डायरेक्टर

प्रीतम दा ने दिया ब्रह्मास्त्र का म्यूजिक :

जानकारी के लिए आप को बता दे कि प्रीतम दा ने ब्रह्मास्त्र के ओरिजनल हिंदी वर्जन की फ़िल्म को ही नही बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी म्यूजिक दिया हैं। यहां तक की साउथ में प्रीतम दा की कंपोज़ की ये धुन कमाल कर रही हैं। ब्रम्हास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT