फिल्म 'राधे' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़
फिल्म 'राधे' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़ Social Media
म्यूजिक

फिल्म 'राधे' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़, दिखा सलमान खान का जबरदस्त स्वैग

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होने वाली है। हाल ही में कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया। अब उस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 'राधे' के टाइटल ट्रैक को शानदार प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।

वायरल हो रहा है गाना:

फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक साजिद-वाजिद द्वारा रचित और साजिद की आवाज में है और ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। सलमान खान राधे टाइटल ट्रैक में बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका स्वैग हर किसी को बेहद पसंद आने वाला है। गाने में दिशा और सलमान खान की कैमिस्ट्री शानदार लग रही है।

सलमान ने पोस्ट शेयर कर कहा- राधे-राधे:

मेकर्स फिल्म के गाने 'सीटी मार' और 'दिल दे दिया' रिलीज कर चुके हैं। अब फिल्म का टाइटल ट्रैक 'राधे' भी आ चुका है। सलमान खान ने गाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा है, "साथ में लिखा ईश्वर की मर्जी और इंसानों के सपोर्ट से ये भी बीत जाएगा। नफरत दूर कीजिए। राधे राधे राधे।" गाने में सलमान खान गोलियों और गाड़ियों के साथ एकदम ऐक्शन हीरो नजर आ रहे हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

इससे पहले रिलीज़ हुए गाने जैसे कि, सिटी मार और दिल दे दिया पहले से ही चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना चुके हैं और अब, टाइटल ट्रैक भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार है। सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।

यहां रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को जी 5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी देख पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT