Controversy over Rahul Vaidya song Garbe Ki Raat
Controversy over Rahul Vaidya song Garbe Ki Raat Social Media
म्यूजिक

राहुल वैद्य के सॉन्ग 'गरबे की रात' पर हुआ विवाद, मिल रहीं जान से मारने की धमकी

Author : Sudha Choubey

रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ चुके राहुल वैध (Rahul Vaidhi) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वो इन दिनों लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। हाल ही में वो अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ म्यूजिक वीडियो 'गरबे की रात' (Garbe Ki Raat) में नजर आए। इस गाने को राहुल के साथ भूमि त्रिवेदी ने गाया है। अब उनके इस गाने को लेकर विवाद हो रहा है।

इस वजह से हो रहा है गाने पर विवाद:

दरअसल, गाने 'गरबे की रात' में 'श्री मोगल मां' का उल्लेख किया गया है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। गुजरात में 'मोगल मां' की खास मान्यता है। जिसकी वजह से एक वर्ग को यह पसंद नहीं आ रहा है। गाना रिलीज होने के बाद राहुल वैध को धमकियां मिल रही हैं।

राहुल को मिल रही है जान से मारने की धमकी:

बता दें कि, सिंगर राहुल वैध को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस गाने के रिलीज़ होने के बाद राहुल को लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं, जिनमें सॉन्ग को बैन करने की मांग की जा रही है।

राहुल के प्रवक्ता ने बताया:

राहुल के प्रवक्ता ने यह कंफर्म करते हुए बताया कि, उन्हें बहुत से कॉल और मैसेजेस आ रहे हैं, जिसमें गाने से देवी के उल्लेख को हटाने के लिए कहा गया है। ई-टाइम्स से बात करते हुए राहुल के प्रवक्ता ने कहा कि, "हां यह सच है कि मैसेजेस और कॉल की संख्या कल रात से बढ़ गई है जिसमें उन्हें जान से मारने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की बात कही गई है।"

प्रवक्ता ने आगे बताया कि, "हम ये बताना चाहते हैं कि हमने देवी मां का जिक्र सम्मान के तौर पर किया है, हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। हालांकि, इस तथ्य को समझते हुए कि एक खास वर्ग के लोगों को ये अच्छा नहीं लगा, हम इसका सम्मान करते हैं और अपने स्तर पर इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि, हमें कुछ दिन दे दें क्योंकि ये गाना रिलीज़ हो चुकी है, तो उसमें सुधार करने में थोड़ा वक्त लगेगा। हम आपको यकीन दिलाते हैं कि, हम उन सभी लोगों का और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं, जिन्होंने अपत्ति जताई है। हम इस ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।"

8 अक्टूबर को रिलीज हुआ था गाना:

वहीं अगर गाना 'गरबे की रात' के बारे में बात करें, तो गाने को राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। यह गाना 8 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और इस म्यूजिक वीडियो में निया शर्मा और राहुल वैद्य परफॉर्म करते हुए नजर आ रहें हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग इस गाने को पसंद कर रहें हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT