Rasode Me Kon Tha Raip Video
Rasode Me Kon Tha Raip Video Social Media
म्यूजिक

इंटरनेट पर छाया 'रसोड़े में कौन था?' वीडियो, गोपी बहु ने कही यह बात

Author : Sudha Choubey

इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी का पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का ‘रसोड़े में कौन था’ टाइटल से मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, साथ निभाना साथिया टीवी शो में मुख्य किरदार कोकिला बेन, गोपी बहू और राशि के डायलॉग को मिलाकर यशराज मखाटे नामक म्यूजिशियन ने एक रैप सॉन्ग बनाया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। ये रैप सांग इन दिनों इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है।

बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में कोकिलाबेन (रूपल पटेल), गोपी बहू (जिया मानेक) को डांटते हुए नजर आती हैं और पूछती है कि, रसोड़े (किचन) में कौन था? इस सीन में म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने म्यूजिक डालकर इसे एक रैप सॉन्ग जैसा बना दिया है। देखते-देखते यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

कैसा है वीडियो:

वीडिया में कोकिलाबेन सभी से कहती है कि, जूस उसकी साड़ी पर गिरा और इस वजह से उसे दिन में दो बार नहाना पड़ा। वह आगे कहती है कि, गोपी किचन में प्रेशर कुकर में चने चढ़ाकर उसके पास आई।

कोकिलाबेन आगे पूछती है कि, गोपी की गैर-मौजूदगी में किचन में कौन था। वो कहती हैं मैं थी, तुम थी, कौन था? गोपी पर कोकिला चिल्‍लाती है, तो वह राशि का नाम लेती है। कोकिला आगे कहती है कि, राशि ने कुकर में से चने निकाल दिए और खाली कुकर को गैस पर चढ़ा दिया। यशराज ने इस सीन में एक ऑटोट्यून ट्विस्ट डालते हुए इसे एक मजेदार रैप म्यूजिक वीडियो बना दिया है।

गोपी बहु ने दिया रिएक्शन:

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान गोपी बहु का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिया मानेक ने कहा, ''जब पहली बार मैंने यह वीडियो देखा तो मैं सरप्राइज हो गई थी। मैंने सोचा कि, ऐसे सीन के साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है और इतना वायरल भी हो सकता है, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि, मुझे इसे पॉपुलर शो का हिस्सा बनने और यह आइकॉनिक रोल करने को मिला। 9-10 साल बाद भी शो के सीन्स इतने वायरल हैं, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है। मैं इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रही हूं।''

यशराज मुखाटे ने शेयर किया वीडियो:

इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने अपने सोशल मीडिया पर चार दिन पहले यानी 20 अगस्त को शेयर किया था। उनकी क्रिएटिवी लोगों को इतनी पसंद आई… इतनी पसंद आई कि वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 54 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीम:

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT