'Special Ops' का ट्रेलर रिलीज
'Special Ops' का ट्रेलर रिलीज Social Media
मनोरंजन

नीरज पांडे की पहली वेब सीरीज 'Special Ops' का ट्रेलर रिलीज

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हिंदी सिनेमा में सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की एक नई सीरीज रचना वाले निर्देशक नीरज पांडे ने की पिछली फिल्म 'अय्यारी' भी एक जासूसी फिल्म थी। उनकी पहली सीरीज 'Special Ops' की घोषणा कर दी गई है। फिल्म की कहानी पांच जासूसों की है। नीरज पांडे की पहली वेब सीरीज़ 'Special Ops' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं, इस वेब सीरीज़ में एक्टर के के मेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज़ 17 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।

कैसा है ट्रेलर :

रिलीज हुए इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि, साल 2001 में भारतीय संसद में आंतकवादी हमले होते हैं। इसके बाद रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का ऑफ़िसर हिम्मत सिंह इसकी जांच करता है। इस अधिकारी को उन आंतकवादियों के हैंडलर और ऐसे ही हमलों के लीडर की तलाश है। 19 साल के बाद हिम्मत सिंह को एक बार फिर बुलाया जाता है, वह अब भी इस आदमी के पीछे पड़ा हुआ है।

नीरज पांडे कर रहे हैं निर्देशित :

हॉट-स्टार वीआईपी पर प्रीमियर होने वाली नई सीरीज दिल्ली में 2001 के संसद हमलों के आस-पास की जांच पर आधारित है। 19 साल की अवधि में राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं के आधार पर, एक्शन-थ्रिलर सीरीज में के के मेनन, करण टाकर, दिव्या दत्ता, सना खान, विनय पाठक शामिल हैं। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।

मल्टी कास्ट होंगे इस सीरीज का हिस्सा :

बता दें कि, इस सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। के के मेनन, दिव्या दत्ता, सना खान, करण टेकर और परमीत सेठी के साथ एक मल्टी कास्ट इस सीरीज का हिस्सा होगी। इस वेब सीरीज की कहानी साल 2001 में दिल्ली में संसद पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस वेब सीरीज की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, तुर्की और अजरबैजान की खास जगहों पर हुई है। निर्देशक नीरज पांडे ने इस वेब सीरीज का निर्देशन फिल्म ‘नाम शबाना’ के निर्देशक ‘शिवम नायर’ के साथ मिलकर किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT