नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती
नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती Social Media
मनोरंजन

नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती, प्रवक्ता ने दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कारण वो आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोक सभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकीं। खबरों के अनुसार, उन्हें सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल ले जाया गया। नुसरत के प्रवक्ता अभिषेक मजूमदार ने टीएमसी सांसद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी।

परिवार वालों ने जारी किया बयान :

नुसरत जहां के परिवार के सदस्यों ने बयान जारी करके बताया है कि, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार का दावा है कि, उन्हें शुरू से ही अस्थमा की शिकायत है। परिवार ने माना कि नुसरत आईसीयू में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वो होश में हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया :

हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि, पति निखिल जैन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद नुसरत ने दवाओं की ओवरडोज ले ली। रविवार रात उनकी तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। नुसरत को आईसीयू में भर्ती कराया गया और तुरंत उनका इलाज शुरू किया गया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जहां वर्तमान में टीएमसी सांसद का इलाज चल रहा है, सोमवार सुबह यानी आज हालत में सुधार हुआ है। हालाँकि, उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह बताने से मना कर दिया।

जून में निखिल जैन से की थी शादी :

नुसरत जहां बशीरहाट से सांसद हैं। उन्होंने टीएमसी के टिकट पर ये सीट तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती है। उन्होंने जून में शहर के कारोबारी निखिल जैन से शादी की। शादी के बाद सिंदूर लगाने के चलते मौलवियों ने उनके खिलाफ फतवे भी जारी किए। हालांकि नुसरत का इस पर असर नहीं पड़ा और कहा कि, वो देश की गंगा-जमुनी तहजीब में पली-बढ़ी हैं और वो धर्म, जाति और संप्रदाय की दीवार को नहीं मानती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT