शाहरुख-सलमान समेत अन्य ने दोहराए बापू के विचार
शाहरुख-सलमान समेत अन्य ने दोहराए बापू के विचार Social Media
मनोरंजन

शाहरुख-सलमान समेत अन्य ने दोहराए बापू के विचार, PM ने किया ट्वीट

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दिखने वाले कलाकारों में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, सोनम कपूर और विक्की कौशल शामिल हैं।

पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा कैप्शन :

पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म जगत के लोग साथ आए हैं। 'चेंज विदिन' एक अच्छी कोशिश है, इससे इस बात को बल मिलेगा कि, गांधी जी के संदेश दूर तक पहुंचें।''

क्या है इस वीडियो में :

वीडियो में आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे शामिल हैं। ये सभी बारी-बारी से आकर बापू के विचारों को पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर सिनेमा हस्तियों से मिले पीएम :

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को लेकर 19 अक्टूबर को पीएम मोदी से सिनेमा जगत की कई हस्तियां मिलीं। इनमें प्रमुख तौर पर शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, राजकुमार संतोषी, बोनी कपूर और सनी देओल शामिल थे।

पीएम निवास में आयोजित हुआ कार्यक्रम :

दिल्ली में पीएम निवास पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फिल्म जगत के कई नामी सितारों ने शिरकत की। टीवी क्वीन एकता कपूर और बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खुश नजर आईं। इसके अलावा बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी मोदी के साथ फोटो खिंचवाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT